मढ़ौरा (सारण) : सोमवार को आखिरकार लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा. बैंक का लिंक बाधित होने से लोगों को 10 दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, बैंक व बीएसएनएल प्रशासन की ओर से रोज आज–कल में ठीक हो जाने का आश्वासन दिया जा रहा था.
इसी के विरोध में लोगों ने सड़क को जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. प्रखंड स्थित स्टेट बैंक की शाखा का लिंक विगत 10 दिनों से से बाधित होने से नाराज उपभोक्ताओं का आरोप था कि बैंक में जमा अपने पैसा निकालने के लिए वे कई दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं.
उनका आरोप है कि बैंककर्मी निकासी नहीं होने के कारणों की जानकारी दिये बिना उन्हें वापस लौटा दे रहे थे. जानकी देवी ने कहा कि पैसे की निकासी नहीं होने से वे अपने बच्चे को इलाज के लिए डॉक्टर के पास नहीं ले जा पा रही हैं.
उधर, मिथलेश कुमार, फुलझड़ी देवी, गौतमी देवी समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बैंक प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बैंककर्मियों की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उधर, उपभोक्ताओं के हंगामा–प्रदर्शन से डरे बैंककर्मी बैंक में अंदर से ताला लगा कर दुबके रहे.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपभोक्ताओं ने समझा–बुझा कर शांत कराते हुए जाम को समाप्त करवाया. वहीं, घटना की बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक एके श्रीवास्तव ने कहा कि लिंक बाधित होने तथा तकनीकी कारणों से समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जायेगा.