एकमा सबग्रिड में किया हंगामा
एकमा (सारण) : एकमा में विद्युत आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं ने विद्युत पावर सब ग्रिड स्टेशन में जम कर हंगामा किया. विद्युत आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने कनीय अभियंता, सहायक अभियंता तथा कर्मचारियों को मारपीट कर पावर सब ग्रिड स्टेशन से बाहर निकाल मुख्य गेट को बंद कर ताला लगा दिया. […]
एकमा (सारण) : एकमा में विद्युत आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं ने विद्युत पावर सब ग्रिड स्टेशन में जम कर हंगामा किया. विद्युत आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने कनीय अभियंता, सहायक अभियंता तथा कर्मचारियों को मारपीट कर पावर सब ग्रिड स्टेशन से बाहर निकाल मुख्य गेट को बंद कर ताला लगा दिया.
आक्रोशित उपभोक्ताओं के हंगामा, नारेबाजी तथा मारपीट से भयभीत पावर सब ग्रिड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग कर थाने में शरण लिया. बाद में पुलिस के पहुंचने पर आक्रोशित उपभोक्ता शांत हुए.