पीड़ितों के गांव में नहीं पहुंच पाये भाजपा के नेता

छपरा (सदर) : नवृसजित प्राथमिक विद्यालय, गंडामन में मध्याह्न् भोजन खाने से मृत बच्चों के परिजनों को 19 जुलाई तक 10 लाख रुपये, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा गंभीर रूप से पीड़ितों के परिवार को दो–दो लाख रुपये मुआवजा राज्य सरकार दे. यदि राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है, तो 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 3:42 AM

छपरा (सदर) : नवृसजित प्राथमिक विद्यालय, गंडामन में मध्याह्न् भोजन खाने से मृत बच्चों के परिजनों को 19 जुलाई तक 10 लाख रुपये, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा गंभीर रूप से पीड़ितों के परिवार को दोदो लाख रुपये मुआवजा राज्य सरकार दे.

यदि राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है, तो 20 जुलाई को पूरे राज्य में जिला मुख्यालय पर राजद का धरना तथा सारण के डीएम कार्यालय परिसर में महाधरना का आयोजन पूर्वाह्न् 10.30 बजे से संध्या चार बजे तक किया जायेगा. ये बातें राजद के महाराजगंज सांसद प्रभुनाथ सिंह ने छपरा में पत्रकारों से कहीं. उन्होंने राज्य सरकार से पूरे मामले की जांच कराने, दोषी व्यक्ति चाहे किसी भी पार्टी या वर्ग का हो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

उन्होंने राजद द्वारा बंद को जनता का भरपूर समर्थन मिलने की बात कहते हुए समर्थन के लिए जहां सभी को धन्यवाद दिया, वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने दल के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की ओर से मृतकों उसके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि बंद का निर्णय राजद सुप्रीमो का था.

हालांकि हर जगह कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी गयी थी कि कहीं भी किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधि नहीं होनी चाहिए, जिससे आम लोगों को परेशानी हो. वहीं, उन्होंने जांच कार्य में निष्पक्षता एवं तेजी के उद्देश्य से ही बंद का आयोजन की बात कही. इस अवसर पर राजद के जिलाध्यक्ष बलागुल मोबिन, पूर्व मंत्री उदित राय, मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक यदुवंशी राय, राजद नेता जगदम कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन, पार्टी प्रवक्ता हरेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version