मृतकों की संख्या 22, बंद रहा सारण
छपरा : सारण जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में मीड डे मिल खाने के बाद भोजन विषाक्तता के कारण 22 छात्र–छात्राओं की मौत के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा बुलाये गये बंदी के दौरान सारण जिले में बंद समर्थकों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क व रेल यातायात को बाधित किया. […]
छपरा : सारण जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में मीड डे मिल खाने के बाद भोजन विषाक्तता के कारण 22 छात्र–छात्राओं की मौत के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा बुलाये गये बंदी के दौरान सारण जिले में बंद समर्थकों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क व रेल यातायात को बाधित किया.
पुलिस अधीक्षक सुजित कुमार ने बताया कि बंद समर्थकों ने मशरख प्रखंड में तीन पुलिस वाहनों और एक अंचल अधिकारी के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. राजद, लोजपा और भाजपा द्वारा घोषित इस एक दिवसीय बंदी के दौरान स्कूल, कॉलेजों, बैंकों और सरकारी कार्यालय खुले रहे, लेकिन छात्रों और कर्मियों की उपस्थिति बेहद कम दिखी.
मधुबनी में 50 बीमार मीड डे मील खाने के बाद बुधवार को मधुबनी में 50 बच्चे बीमार हो गये.