मंदिरों में भीड़, पार्को में रही रौनक
छपरा (नगर) : नये साल के पहले दिन का स्वागत गुरुवार को आम से लेकर खास हर वर्ग ने अपने-अपने अंदाज में किया. किसी ने मंदिरों में पूजा -अर्चना के साथ, तो किसी ने अपने घर के बुजरुगों के चरण स्पर्श के साथ नये साल का स्वागत किया. बुधवार की रात बारह बजे के बाद […]
छपरा (नगर) : नये साल के पहले दिन का स्वागत गुरुवार को आम से लेकर खास हर वर्ग ने अपने-अपने अंदाज में किया. किसी ने मंदिरों में पूजा -अर्चना के साथ, तो किसी ने अपने घर के बुजरुगों के चरण स्पर्श के साथ नये साल का स्वागत किया. बुधवार की रात बारह बजे के बाद से ही अपने मित्रों तथा परिजनों को नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया.
यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई देने के साथ ही नये साल के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लेते नजर आये. उधर, मोबाइल मैसेज, वाट्सएप, फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट का भी शुभकामना देने के लिए जम कर इस्तेमाल किया गया. इससे विशेष रूप से युवा व किशोर वर्ग सबसे आगे नजर आये.