छपरा (सारण) : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेशरी गांव में गुरुवार की सुबह एक किशोरी के साथ एक मनचले युवक ने छेड़खानी की और उसे अपने साथ जबरन ले जाने का प्रयास किया.
किशोरी ने जब इसका विरोध किया, तो मनचले युवक ने किशोरी को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल किशोरी का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल किशोरी भटकेशरी गांव निवासी ओपी शर्मा की पुत्री बतायी जाती है. इस संबंध में पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि गांव का ही एक युवक उसे अपने साथ जबरन ले जाना चाहता था. किशोरी ने उसके साथ जाने से पहले इनकार किया तो, वह छेड़खानी करने लगा. जब किशोरी ने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. किशोरी द्वारा शोर–गुल करने पर आसपास के लोग पहुंचे और किशोरी को बचाया. ग्रामीणों के पहुंचने पर मनचला युवक भाग निकला.