धोखे से बदला एटीएम कार्ड फिर निकाले 52 हजार रुपये

दिघवारा : एमटीएम कार्ड के माध्यम से अपने बैंक खाते से राशि निकालने में लोगों को काफी सुविधा होती है. बैंक काउंटर पर लगी पंक्ति में खड़ा होना नहीं पड़ता. एटीएम बूथ खुल जाने की वजह से बैंकों में भी ग्राहकों की भीड़ कम हुई है. लेकिन, अब एटीएम से पैसे निकालने के वक्त विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:29 AM
दिघवारा : एमटीएम कार्ड के माध्यम से अपने बैंक खाते से राशि निकालने में लोगों को काफी सुविधा होती है. बैंक काउंटर पर लगी पंक्ति में खड़ा होना नहीं पड़ता. एटीएम बूथ खुल जाने की वजह से बैंकों में भी ग्राहकों की भीड़ कम हुई है.
लेकिन, अब एटीएम से पैसे निकालने के वक्त विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. अगर राशि की निकासी के क्रम में एटीएम धारकों द्वारा बूथों पर थोड़ी सी
लापरवाही बरती गयी, तो
परेशानियां बढ़ जातीहै.पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं प्रकाश में आयीं, जिसमें राशि निकालने के लिए बूथों तक पहुंचने वाले एटीएम धारकों को जालसाजी का शिकार होना पड़ा एवं अपराधियों ने धोखे से एटीएम बदल कर खाते में रखी राशि निकाल ली.
इतना ही नहीं, एक शिक्षक के पास उनका बैंक खाता व एटीएम रखा रहा, मगर साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने उसी के खाते से मुंबई व बेंगलुरु जैसे शहर से 22 हजार 988 रुपये की खरीदारी कर शिक्षक को चूना लगा गया.

Next Article

Exit mobile version