दरियापुर : प्रखंड के सभी विद्यालयों में मायूसी का माहौल बना हुआ है. जहां बच्चे चिड़ियों की तरह चहकते नजर आते थे, वहीं आज सन्नाटा का माहौल बना हुआ है. मशरक के गंडामन गांव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में जो घटना हुई, उससे न केवल मशरक, बल्कि पूरा प्रदेश दहशत में है.
हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां मिड डे मिल खाने के लिए बच्चे टूट पड़ते थे. वहीं अब मिड डे मील को देखना तक नहीं पसंद कर रहे हैं. डर ऐसा समा गया है कि शिक्षक के कहने पर भी बच्चे मिड डे मिल खाने से इनकार कर रहे हैं. जिस विद्यालयों में बच्चे स्लेट की जगह प्लेट की प्राथमिकता दे रहे थे, अब उसी विद्यालय में बच्चे अपने घर की सूखी रोटी को अमृत मान कर खा रहे हैं.
जिस बच्चे को अभिभावक हाथों में प्लेट पकड़ा स्कूल भेजा करते थे, अब ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि उसी हाथों में अपने घर का बना खाना भेज रहे हैं. इतना करने के बाद भी यकीन नहीं हो रहा है, तो लंच के समय अभिभावक स्कूल में पहुंच जानकारी ले रहे हैं कि कहीं मेरा बच्च मिड डे मील का इंतजार तो नहीं कर रहा है.
कई विद्यालयों में तो अभिभावकों ने मिड डे मिल को बंद करने का भी आदेश दिया है. इस घटना से सबक लेते हुए हर विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखने के प्रति ज्यादा सतर्क हो गये हैं.