अगलगी में 26 घर जलकर हुए राख, दो लोग झुलसे

तरैया प्रखंड के चंचलिया पंचायत के भलुआ बाजार स्थित महादलित बस्ती में शनिवार की रात आग लगने से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. परसा प्रखंड अंतर्गत बनौता पंचायत के वार्ड 12 के मुजौना मुसहर टोली बस्ती में अचानक आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:06 PM

तरैया . प्रखंड के चंचलिया पंचायत के भलुआ बाजार स्थित महादलित बस्ती में शनिवार की रात आग लगने से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. आग लगने की सूचना ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने तरैया थाना पुलिस व फायर बिग्रेड को मोबाइल पर दिया. आगलगी की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व सीओ सुश्री श्रेया मिश्रा दलबल व फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ पहुंची.आग बेकाबू होते देखकर पदाधिकारियों ने पानापुर व अमनौर से छोटी गाड़ियां तथा मढ़ौरा से बड़ी दमकल गाड़ी को सूचना देकर बुलाया, तबतक आग ने पूरी बस्ती को स्वाहा कर दिया. उक्त बस्ती में खाना बनाने के दौरान किसी एक के घर से आग की लपट निकली और एक – एक कर पूरी बस्ती को स्वाहा कर डाला. आगलगी के दौरान दर्जनों गैस सिलेंडर फटने की आवाज निकल रही थी. अग्निपीड़ितों में सिमालाल राम, शिला देवी, अच्छेलाल राम, हरेन्द्र राम, विनोद राम, आशा देवी, संजीत राम, रामवती देवी, शारदा देवी, प्रभा देवी, मंजू देवी, रश्मि कुंवर, शिव कुमार राम, बीर बहादुर राम, मीरा देवी, गुलाबचंद राम, प्रभु राम, मुन्ना राम, निशा देवी, बच्चा राम, मुकेशरी कुंवर, देवंती देवी, उषा देवी, चिंता देवी, कन्हैया मांझी शामिल है. अग्निपीड़ितों का आलम यह है कि उनके के शरीर पर वस्त्र के अलावे कुछ भी नहीं बचा है. प्रभु राम व नीतेश कुमार आंशिक रूप से झुलस गये. दोनों झुलसे व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ. वहीं प्रभु राम के गाय जलकर मर गयी तथा एक बाइक समेत सभी सामान जलकर राख हो गये. तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, जिला पार्षद हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह, मुखिया नंदकिशोर साह, बीडीसी प्रतिनिधि तारकेश्वर प्रसाद, पयरव मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा गुप्ता, शिक्षक राजेश राय, उपमुखिया प्रतिनिधि सोनू सिंह, कौशल बाबा ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया तथा अग्निपीड़ितों की सूची बनाने में राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्रा व अन्य कर्मियों को सहयोग किया. सरकारी स्तर पर सीओ व राजस्व कर्मचारी के द्वारा अग्निपीड़ितों को पका पकाया भोजन शनिवार की रात्रि से उपलब्ध कराया जा रहा है. 26 अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को बिबस है.

दो झोंपड़ीनुमा घरों में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

परसा.

प्रखंड अंतर्गत बनौता पंचायत वार्ड 12 के मुजौना मुसहर टोली बस्ती में अचानक आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि एकाएक दो झोपड़ीनुमा घरों में अचानक आग लग गयी. जिसको बुझाने के लिए ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन पछुआ हवा तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था. जिसकी सूचना मकेर थाना में अग्निशमन दल टीम को सूचना दी गयी. अग्निशमन दल टीम की गाड़ी जब तक पहुंचती तब तक दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. इस दौरान लोगों ने बताया कि झोपड़ीनुमा घर के बगल में कच्छा फेका गया हुआ था. कचरे से निकली चिंगारी से दो झोपड़ीनुमा घरों में आग लग गया. जिससे घरों में रखे गेंहू चावल मक्का कपड़ा लता एक साइकिल चार हजार नगद दो थान गहना समेत जरूरी कागजात जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया संजीव सिह ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर घटना से संबंधित जनकारी लिया और तिरपाल व खाने पीने का सम्मान समेत आर्थिक राशि प्रदान किया गया. इस मामले में पीड़ित भागमती देवी व शांति देवी द्वारा अंचल पदाधिकारी व पुलिस को सूचना दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version