बच्चों ने मौन जुलूस निकाला

* स्कूली छात्रों में दिखा आक्रोश छपरा (नगर) : नहीं चाहिए तेरा पैसा, लौटा दो मेरा दोस्त था जैसा, ऐसी घटना कभी न हो, दोषियों को ऐसी सजा दो जैसे नारे लिखीं तख्तियां थामे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने शनिवार को शहर में मौन जुलूस निकाल कर मशरक कांड के प्रति विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 12:03 AM

* स्कूली छात्रों में दिखा आक्रोश

छपरा (नगर) : नहीं चाहिए तेरा पैसा, लौटा दो मेरा दोस्त था जैसा, ऐसी घटना कभी न हो, दोषियों को ऐसी सजा दो जैसे नारे लिखीं तख्तियां थामे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने शनिवार को शहर में मौन जुलूस निकाल कर मशरक कांड के प्रति विरोध जताया.

मौन जुलूस सुबह विद्यालय परिसर से निकल कर कचहरी स्टेशन, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, सलेमपुर, मौना चौक होते हुए वापस विद्यालय परिसर में पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा में बदल गयी. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए गायत्री मंत्र के उच्चरण के बीच हवन में आहूति डाल ईश्वर से प्रार्थना की. जुलूस के साथ विद्यालय के शिक्षक भी शामिल थे.

उधर घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगातार किये जा रहे बंद, धरना-प्रदर्शन के इतर बच्चों द्वारा बिना एक शब्द बोले मौन जुलूस निकाल कर घटना का विरोध किये जाने का शहरवासियों ने भी सराहना की. मौन जुलूस में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के किशोर भारती, बाल भारती, कन्या भारती एवं शिशु भारती के बच्चे शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version