मोबाइल चुराते युवक पकड़ाया
छपरा (सारण) : शहर के सलेमपुर स्थित राजन मोबाइल सेंटर से मोबाइल चुरा कर भाग रहे एक युवक को दुकानदारों तथा स्थानीय नागरिकों ने पकड़ लिया तथा उसकी जम कर पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को चोर को सौंप दिया गया. घटना मंगलवार के दोपहर की है. पकड़े गये युवक ने […]
छपरा (सारण) : शहर के सलेमपुर स्थित राजन मोबाइल सेंटर से मोबाइल चुरा कर भाग रहे एक युवक को दुकानदारों तथा स्थानीय नागरिकों ने पकड़ लिया तथा उसकी जम कर पिटाई कर दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को चोर को सौंप दिया गया. घटना मंगलवार के दोपहर की है. पकड़े गये युवक ने बताया कि उसकी गर्ल फ्रेंड ने उससे मोबाइल मांगी थी, लेकिन उसके पास मोबाइल खरीदने के लिए रुपये नहीं था. रास्ते से गुजर रहा था तो, देखा कि दुकान खुला है और दुकानदार नहीं है.
दुकान में गया और इधर-उधर देखने के बाद एक मोबाइल सेट उठा कर भागने लगा, जिसे दुकानदार ने देख लिया और शोर मचाने पर लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और पिटाई की. पकड़ा गया युवक पेशे से अपने दोपहिया वाहन का मिस्त्री बताया. वह सीवान जिले के आंदन निवासी शहजान मियां बताया जाता है. दुकानदार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पकड़े गये युवक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.