रेगुलर क्लास के लिए कॉलेज की नयी पहल

छपरा (नगर) : हैलो-मैं राजेंद्र कॉलेज के अंगरेजी विभाग से बोल रहा हूं. सेकेंड सेमेस्टर का क्लास शुरू हो गया है. आप अपने बच्चे को नियमित रूप से कॉलेज भेजें. यह दृश्य किसी निजी स्कूल के ऑफिस का नहीं, बल्कि जेपीविवि के प्रीमियर कॉलेज माने जानेवाले राजेंद्र कॉलेज के विभिन्न विभागों का है. कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:25 AM
छपरा (नगर) : हैलो-मैं राजेंद्र कॉलेज के अंगरेजी विभाग से बोल रहा हूं. सेकेंड सेमेस्टर का क्लास शुरू हो गया है. आप अपने बच्चे को नियमित रूप से कॉलेज भेजें. यह दृश्य किसी निजी स्कूल के ऑफिस का नहीं, बल्कि जेपीविवि के प्रीमियर कॉलेज माने जानेवाले राजेंद्र कॉलेज के विभिन्न विभागों का है.
कॉलेज के एकेडमिक माहौल को दुरुस्त करने तथा क्लास में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसआरएस आजम ने एक नयी पहल की है. इसको लेकर उन्होंने कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों से उनके यहां नामांकित छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से उनके यहां नामांकित छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर फोन कर क्लास चलने की जानकारी देने का निर्देश दे चुके हैं. प्राचार्य के आदेश के अनुरूप कॉलेज के लगभग सभी विभागों में जहां क्लास लेने के बाद प्राध्यापक द्वारा अनुपस्थित छात्रों को फोन कर उन्हें क्लास चलने की सूचना दी जा रही है.
प्राचार्य खुद भी ले रहे हैं क्लास : उधर, प्राचार्य की इस नयी पहल से लंबे समय से छात्रों की अनुपस्थिति से वीरान पड़े क्लास रूम व विभागों में रौनक लौटती दिख रही है. शिक्षकों की कम संख्या होने के बावजूद आपसी समन्वय से लगभग सभी क्लास नियमित रूप से संचालित किये जा रहे हैं. सबसे अनुकरणीय पहल तो यह है कि प्राचार्य प्रो. की सक्रियता ने क्लास के प्रति शिक्षकों को सक्रिय बना दिया है.
फॉर्म भरने के बाद भी आ रहे हैं छात्र : कॉलेज प्रशासन की इस नयी पहल का असर छात्रों पर भी नजर आने लगा है. वर्तमान में इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. आम तौर पर परीक्षा फॉर्म भरने के बाद कॉलेज में छात्रों का आना कम हो जाता है. लेकिन वर्तमान में राजेंद्र कॉलेज में इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने के बाद भी छात्र क्लास करने आ रहे हैं. शिक्षकों की कम संख्या की समस्या से भी कॉलेज प्रशासन ने निबटने की तैयारी कर ली है. राजेंद्र कॉलेज के पीजी अंगरेजी तथा विवि पीजी अंगरेजी विभाग शिक्षकों की कम संख्या में मद्देनजर आपसी समन्वय द्वारा दोनों का संयुक्त क्लास चलाया जा रहा है. वहीं, संभवत: अन्य विभागों में भी रेगुलर क्लास चलाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
कॉलेज में एकेडमिक माहौल को दुरुस्त करने की पहल हो चुकी है. नियमित क्लास के लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. छात्रों को फोन से क्लास चलने की सूचना दी जा रही है.
प्रो. एसआरएस आजम , प्राचार्य, राजेंद्र कॉलेज, छपरा

Next Article

Exit mobile version