दुकानें बंद कर पिटाई पर जताया विरोध

छपरा : फोटो स्टेट दुकानदार की नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कथित रूप से की गयी पिटाई के विरोध में गुरुवार को थाना चौक से म्यूनिसिपल चौक के बीच की दुकानें बंद रहीं. वहीं दुकानदारों ने अपना विरोध धरना के माध्यम से दरसाया. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार व फोटो स्टेट यूनियन के उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:26 AM
छपरा : फोटो स्टेट दुकानदार की नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कथित रूप से की गयी पिटाई के विरोध में गुरुवार को थाना चौक से म्यूनिसिपल चौक के बीच की दुकानें बंद रहीं.
वहीं दुकानदारों ने अपना विरोध धरना के माध्यम से दरसाया. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार व फोटो स्टेट यूनियन के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय ने एसडीओ को लिखित आवेदन देकर बताया है कि बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने अपने सहयोगियों के साथ नगर पर्षद मार्केट में घुस कर दुकानदारों व ग्राहकों की पिटाई की.
जब उन्होंने मारने से मना किया व उचित कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया, तो मेरी पिटाई शुरू कर दी गयी. वहीं जाते समय जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया. दुकानदारों ने पिटाई का विरोध करते हुए पहले जन जागरण लाने के बाद वाहन चालकों पर फाइन करने व उचित पार्किग की व्यवस्था के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की.
धरना में विपिन सिंह, बबलू राय, विजय कुमार, भोजु कुमार, राम अयोध्या कुमार, रवि कुमार सिंह, संदीक सिंह, मनोज कुमार, अजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, बबलू कुमार, बबलू पांडेय आदि शामिल थे. दूसरी ओर विधि मंडल के सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहीं.

Next Article

Exit mobile version