Advertisement
चेक सिंह के घर की हुई कुर्की
परसा/दरियारपुर : इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी हत्या मामले और परसा हाइस्कूल चौक के समीप तीन माह पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित कैलाश सिंह उर्फ चेक सिंह की संपत्ति की कुर्की जब्ती रविवार को पुलिस द्वारा की गयी. दरियापुर थाना क्षेत्र के पोरई गांव निवासी फरार अपराधी कैलाश सिंह उर्फ चेक सिंह के […]
परसा/दरियारपुर : इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी हत्या मामले और परसा हाइस्कूल चौक के समीप तीन माह पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित कैलाश सिंह उर्फ चेक सिंह की संपत्ति की कुर्की जब्ती रविवार को पुलिस द्वारा की गयी.
दरियापुर थाना क्षेत्र के पोरई गांव निवासी फरार अपराधी कैलाश सिंह उर्फ चेक सिंह के घर तीन थानों की पुलिस पहुंची और करीब तीन घंटे तक कुर्की जब्ती की कार्रवाई चली. दरियापुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, भेल्दी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला तथा परसा थानाध्यक्ष संजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बलों के जवान पहुंचे और उसके घर की खिड़की, दरवाजा, चौकी, खटिया आदि समेत अन्य सामान को जब्त किया. पुलिस ने घर के पास रखे गये एक हजार ईंटें भी जब्त की.
पुलिस के पहुंचने के पहले ही चेक सिंह के परिवार के सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गये थे. कुर्की जब्ती के दौरान पुलिस को उसके घर से कोई कीमती सामान नहीं मिला. कुर्की जब्ती होने की जानकारी हो जाने के कारण परिवार के सदस्यों द्वारा सभी महत्वपूर्ण सामान को पहले ही घर से हटा दिया गया था.
दो ट्रकचालकों की भी की थी हत्या
इस दौरान कुर्की जब्ती की कार्रवाई देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण आस-पास जमे रहे. बताते चले कि पोरई गांव के निवासी विद्या सिंह के पुत्र कैलाश सिंह उर्फ चेक सिंह ने 22 दिसंबर को इसुआपुर के थानाध्यक्ष को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, 30 सितंबर, 2014 को परसा थाना क्षेत्र के परसा हाइस्कूल के समीप दो ट्रकचालकों की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से वह फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement