छपरा जंकशन पर यात्रियों का हंगामा

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन स्टेशन पर बुधवार की सुबह छपरा–सीवान पैसेंजर का परिचालन नहीं होने से आक्रोशित यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इस वजह से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल घंटों बना रहा. यात्रियों के आक्रोश को शांत करने के लिए अप आम्रपाली एक्सप्रेस को छपरा से सीवान के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 12:56 AM

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन स्टेशन पर बुधवार की सुबह छपरासीवान पैसेंजर का परिचालन नहीं होने से आक्रोशित यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इस वजह से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल घंटों बना रहा. यात्रियों के आक्रोश को शांत करने के लिए अप आम्रपाली एक्सप्रेस को छपरा से सीवान के बीच पैसेंजर बना कर परिचालन करना पड़ा. हुआ यह कि छपरा सीवान के लिए सुबह 7.40 बजे खुलनेवाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन समय पर नहीं हो सका.

ट्रेन के परिचालन में विलंब होने पर दैनिक यात्री आक्रोशित हो गये और स्टेशन मास्टर कक्ष और स्टेशन प्रबंधक कक्ष के सामने पहुंच कर हंगामा करने लगे. रेलकर्मियों ने हंगामा कर रहे यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, तो यात्री हाथापाई करने पर उतारू हो गये और विवाद बढ़ने लगा.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की कठिनाई को देखते हुए छपरा से सीवान के बीच आम्रपाली एक्सप्रेस को पैसेंजर बना कर चलाये जाने की घोषणा की, तब जाकर आक्रोशित यात्री शांत हुए.

* छपरासीवान पैसेंजर ट्रेन के परिचालन में विलंब होने के कारण यात्रियों ने हंगामाकिया. उन्हें शांत कराने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को हस्तक्षेप करना पड़ा.

एसएन ठाकुर, प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, छपरा जंकशन

* पैसेंजर ट्रेन के परिचालन में विलंब के कारण यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों की मांग पर आम्रपाली एक्सप्रेस को छपरा से सीवान के बीच पैसेंजर बना कर चलाया गया.

वीएन शर्मा, स्टेशन प्रबंधक, छपरा जंकशन

Next Article

Exit mobile version