तीन गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
* अंतरप्रांतीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन रिविलगंज (सारण) : अंतरप्रांतीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का परदाफाश करने में रिविलगंज थाने की पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. साथ ही उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से चुरायी गयीं दो मोटरसाइकिलों को बरामद करने और तीन अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस को कामयाबी मिली […]
* अंतरप्रांतीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन
रिविलगंज (सारण) : अंतरप्रांतीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का परदाफाश करने में रिविलगंज थाने की पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. साथ ही उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से चुरायी गयीं दो मोटरसाइकिलों को बरामद करने और तीन अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस को कामयाबी मिली है.
पुलिस के हत्थे चढ़े, तीनों अपराधियों ने लगभग 40 से अधिक मोटरसाइकिलें चुरा कर बेचने का अपराध कबूल किया है. पुलिस को यह सफलता तब मिली, जब गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, भगवान बाजार के दारोगा विनय कुमार ने गोदना मोड़ पर छापेमारी की.
चोरी की दोनों मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में जुटे तीनों अपराधियों को पकड़कर पूछताछ की और जांच के दौरान मोटरसाइकिलों का कागजात नहीं मिला. बाद में पता चला कि एक–दो दिन पहले दोनों मोटरसाइकिलों को बैरिया से चुरा कर लाया गया है. पकड़े गये तीनों अपराधियों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला निवासी मेधा राय के पुत्र पवन राय, जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी बुटन सिंह के पुत्र पवन सिंह और इसुआपुर थाना क्षेत्र के कटरा भगवानपुर गांव के साधु राय का पुत्र सुनील कुमार शामिल हैं.
* पहले भी जा चुका है जेल
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़ा गया पवन राय दो वर्ष पहले चालक की हत्या कर ट्रक लूट के मामले में जेल में गया था. पहले पवन ट्रक पर खलासी का कार्य करता था. इसी क्रम में पवन ने चालक की हत्या कर उसी ट्रक को लूटा था, जिस पर वह कार्य करता था. पवन के खिलाफ कोपा थाने में कांड संख्या 8/2011 दिनांक 2 मार्च 2011 को दर्ज है, जिसमें चालक जयप्रकाश मांझी की हत्या कर दस चक्कावाले ट्रक को लूटने का आरोप है. ट्रक मालिक रिविलगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान सेमरिया निवासी संपत कुमार चौधरी हैं. ट्रकचालक मांझी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का रहनेवाला था.
* इस तरह करते थे कार्य
अपराधियों के बीच आपस में कार्य बंटा हुआ है. करीब एक दर्जन सदस्यों वाले इस गिरोह का काम बंटा हुआ है और क्षेत्र भी बंटा हुआ है. सत्य प्रकाश दूबे उर्फ गुड्डू बाबा, अजय सिंह और पवन सिंह मोटरसाइकिल चोरी का कार्य करता है, जबकि सुनील कुमार राय, पवन राय ग्राहक खोज कर मोटरसाइकिल बेचने का कार्य करते थे. सुनील और पवन बिहार से चुरायी गयीं मोटरसाइकिलों को उत्तरप्रदेश में ले जाकर बेचते थे और उत्तर प्रदेशसे चुरायी गयीं मोटरसाइकिल को लाकर बिहार में बेचते थे. इन दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि सीवान में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का कार्य करनेवाले मुन्ना राय के हाथों 19 मोटरसाइकिल बेच चुके हैं. शेष मोटरसाइकिलों को बलिया (यूपी) में ले जाकर बेचने की बात कही है.
* पुलिस को हैं इनकी तलाश
इस गिरोह में शामिल अजय सिंह, सत्यप्रकाश दूबे उर्फ गुड्डू बाबा, मुन्ना राय, भगवान बाजार स्थित मंदिर के एक पुजारी और उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया के एक अपराधी की पुलिस को तलाश है. अपराधियों के पास से दो मोबाइल और दो मास्टर की बरामद हुई है. इस गिरोह के मास्टर माइंड अजय सिंह और सत्यप्रकाश दूबे उर्फ गुड्डू बाबा हैं. ये दोनों अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. अजय सिंह तरैया का रहनेवाला है जिसे मढ़ौरा थाने की पुलिस ने एक आपराधिक मामले में जेल भेजा था. सत्यप्रकाश उर्फ गुड्डू बाबा मांझी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी कृष्ण कुमार दूबे उर्फ लाल बाबा का पुत्र है.