13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास का खुलेगा नया द्वार

लोगों में दिखने लगी आशा की नयी किरण छपरा (सारण) : छपरा-मशरक-थावे रेलखंड के आमान परिवर्तन से सारण के बहुत बड़े पिछड़े ग्रामीण इलाके के विकास का नया द्वार खुलेगा. पूर्वोत्तर रेलवे के नये रेल महाप्रबंधक राजीव कुमार मिश्र द्वारा आमान परिवर्तन का कार्य एक अप्रैल से शुरू करने की घोषणा से इस इलाके के […]

लोगों में दिखने लगी आशा की नयी किरण
छपरा (सारण) : छपरा-मशरक-थावे रेलखंड के आमान परिवर्तन से सारण के बहुत बड़े पिछड़े ग्रामीण इलाके के विकास का नया द्वार खुलेगा. पूर्वोत्तर रेलवे के नये रेल महाप्रबंधक राजीव कुमार मिश्र द्वारा आमान परिवर्तन का कार्य एक अप्रैल से शुरू करने की घोषणा से इस इलाके के लोगों में आशा की नयी किरण दिखायी पड़ने लगी है.
सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़ा यह क्षेत्र रेलमार्ग के द्वारा सीधे देश की राजधानी नयी दिल्ली और पूर्वोत्तर में स्थित गुवाहाटी समेत अन्य भागों से जुड़ जायेगा. यातायात की सुविधा काफी सहज हो जायेगी. सारण तथा गोपालगंज के नक्सलग्रस्त गंडक दियारा क्षेत्र से होकर गुजरनेवाले इस रेलखंड के आमान परिवर्तन से पुलिस प्रशासन की पहुंच कायम होगी.
106.76 किमी का होगा आमान परिवर्तन
छपरा-मशरक-थावे रेलखंड की दूरी करीब 106.76 किमी है. इसके आमान परिवर्तन कार्य का शिलान्यास 2003 में पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ने किया था और 2005 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने आमान परिवर्तन कार्य का शुभारंभ किया, लेकिन वर्ष 2010 से कार्य ठप पड़ा हुआ है.
स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की पहल पर रेल मंत्रालय ने आमान परिवर्तन की लंबित परियोजना पर कार्य शुरू करने की कवायद तेज की है. छपरा-थावे रेलखंड के आमान परिवर्तन होने से न केवल आवागमन तथा यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र के आर्थिक विकास का नया रास्ता खुलेगा.
जिप की भूमि का अधिग्रहण करेगी रेलवे
छपरा जंकशन के बाहरी परिसर में स्थित जिला पर्षद की भूमि का रेलवे प्रशासन अधिग्रहण करेगा. जिला पर्षद की भूमि पर बने मार्केट को हटाया जायेगा. इसकी पहल रेलवे प्रशासन ने कर दी है. स्टेशन को सुंदर आकर्षक तथा स्वच्छ एवं सभी सुविधाओं से सुसज्जित करने के उद्देश्य से यह योजना बनायी गयी है.
जिलाधिकारी की पहल पर रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव रेलवे की ओर से जल्द ही जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. वर्तमान समय में मुख्य सड़क से स्टेशन जाने में हमेशा जाम का सामना करना पड़ता हैं. स्टेशन रोड की भूमि पर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाये जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है और स्टेशन रोड पर हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है.
गौतम स्थान के बहुरेंगे दिन
छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित छपरा जंकशन के निकटवर्ती गौतम स्थान स्टेशन के दिन भी बहुरेंगे. गौतम स्थान के रेक हैंडलिंग प्वाइंट का विस्तार होगा. वहां व्यवसायी कक्ष, मजदूर विश्रम गृह, हाइमास्ट लाइट, पीने का पानी, सड़क, सुरक्षा आदि की सुविधाओं का विकास होगा. यहां भी रेलवे की काफी खाली भूमि है, जिस पर रेल कर्मियों के लिए आवास तथा गोदाम आदि का निर्माण कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें