अपराधी रख रहे खाते की राशि पर नजर
खाते में रखी राशि भी हो सकती है गायब ! इन दिनों बैंकों में किसी खाते में रखी गयी राशि की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दिघवारा व शीतलपुर स्टेट बैंक की शाखाओं के दो खाताधारियों के पास उनका एटीएम कार्ड, पासबुक व चेकबुक सुरक्षित रही, मगर साइबर क्राइम को अंजाम देनेवाले अपराधियों […]
खाते में रखी राशि भी हो सकती है गायब !
इन दिनों बैंकों में किसी खाते में रखी गयी राशि की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दिघवारा व शीतलपुर स्टेट बैंक की शाखाओं के दो खाताधारियों के पास उनका एटीएम कार्ड, पासबुक व चेकबुक सुरक्षित रही, मगर साइबर क्राइम को अंजाम देनेवाले अपराधियों ने उन खातों से अच्छी-खासी रकम की शॉपिंग कर चूना लगा दिया.
इतना ही नहीं, एटीएम कार्ड बदलनेवाले गिरोह की सक्रियता बढ़ जाने से परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि, बैंक उपभोक्ता भी अब इस साइबर क्राइम की सक्रियता बढ़ती देख सतर्क हो रहे हैं.
दिघवारा : अगर आपका राष्ट्रीय कृत बैंकों में खाता है तो समय-समय पर अपने चालू खाते में रखी गयी राशि की जांच करते रहे क्योंकि इन दिनों साइबर क्राइम को अंजाम देनेवाले अपराधियों की नजर आपके खाते पर हो सकती है.
ये अपराधी मौका मिलते ही आपके खाते में रखी राशि को गायब करने में वक्त नहीं लेंगे. आपके पास आपका एटीएम, पासबुक व चेकबुक सुरक्षित रहेगा. फिर भी अपराधी आपके खाते में रखी गयी राशि से खरीदारी कर आपको चूना लगायेंगे और फिर जब तक आप संभलेंगे, तब तक बहुत देर हो चुकी रहेगी.
पिछले दिनों साइबर क्राइम करनेवाले अपराधियों ने दो शिक्षकों को अपना निशाना बनाया. दरियापुर के एक शिक्षक के खाते में रखी राशि से अपराधियों ने एक लाख 18 हजार 538 रुपये की खरीदारी की. वहीं, दिघवारा में पदस्थापित एक शिक्षक के खाते से कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने 22 हजार 988 रुपये गायब कर दिये थे.
केस स्टडी 01 :- दरियापुर के दुरबेला निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोइला में नियमित शिक्षक के तौर पर कार्यरत वीरेंद्र राम का शीतलपुर स्टेट बैंक में खाता है. पिछले 12 जनवरी को जब शिक्षक दरियापुर के एटीएम बूथ पर राशि निकालने गये, तो खाते में महज 295 रुपये देख शिक्षक के होश उड़ गये. बैंक से डिटेल निकालने पर पता चला कि अपराधियों ने 10, 11, 12 जनवरी यानी तीन दिनों के अंदर उनके खाते में रखी राशि से मुंबई, दिल्ली व बेंगलुरु जैसे शहरों में खरीदारी कर एक लाख 18 हजार 538 रुपये का चूना लगाया.
इस दरम्यान शिक्षक के मोबाइल पर राशि की निकासी का मैसेज आता रहा, मगर इन बॉक्स फुल रहने के कारण शिक्षक को पता नहीं चल सका. बहरहाल, पीड़ित शिक्षक थाने से लेकर बैंक का चक्कर लगा रहे हैं.
केस स्टडी-02 :-
जयगोविंद उच्च विद्यालय, दिघवारा में पदस्थापित शिक्षक अविनाश रंजन के साथ ही कुछ दिन पूर्व ऐसा ही हुआ था. शिक्षक का दिघवारा के एसबीआइ में खाता था. एक दिन अचानक उनके मोबाइल पर कार्ड एक्स्पायर होने का मैसेज आया. बाद में बैंक पहुंच कर खाते का डिटेल निकाला, तो पता चला कि उनके खाते से 22 हजार 988 रुपये की निकासी हो चुकी है.
इसमें मुंबई से 17447 व बेंगलुरु से 5059 रुपये की खरीदारी की गयी थी एवं 502 रुपये का रिचार्ज कराया गया था. शिक्षक ने थाने से लेकर बैंक तक फरियाद लगायी मगर गायब राशि की वापसी नहीं हो सकी.