मशरक : प्रखंड के मदारपुर पंचायत अवस्थित प्राथमिक विद्यालय धवरी गोपाल के चापाकल में जहर डाले जाने की खबर से पूरे गांव में दहशत फैल गयी और अफरातफरी का माहौल बन गया. स्कूल पहुंचे बच्चों ने जब प्रधानाध्यापिका को यह बताया कि चापाकल से सफेदकन निकल रहा है, तो तुरंत प्रधानाध्यापिका ने चापाकल को बंद करा कर प्रशासन को सूचना दी.
गांव में खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी व मौत के डर से सभी अपने बच्चों को लेकर चले गये. सूचना मिलते ही बीइइओ रूद्रनारायण, थानाध्यक्ष मु अरशत अली खां व पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र राय स्कूल पर पहुंचे और चापाकल का का पानी पीकर जहर नहीं होने की बात बतायी.
छानबीन के बाद पता चला कि किसी शरारती द्वारा चापाकल के पास मैंदा व रंग रखा गया था और चापाकल में इसे डाल दिया गया था. विद्यालय के हेडमास्टर रीना सिंह ने अपने ऊपर आरोप लगने से बचने व स्वयं की सुरक्षा सबकों करने का हवाला देते हुए सभी बच्चों को चापाकल का इस्तेमाल न करते हुए घर से पानी लाने का निर्देश दिया.