भोजन बहिष्कार का रहा व्यापक असर

छपरा : गंडामन कांड के बाद शिक्षकों पर विभिन्न स्तरों पर पड़ रहे दबाव के मद्देनजर प्राथमिक शिक्षक संघ व अन्य राज्य स्तरीय शिक्षक संघों के मध्याह्न् भोजन बहिष्कार का असर जिले में व्यापक रूप से देखा गया. अधिकांश प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में गुरुवार को चूल्हे नहीं जले. वहीं, कई जगहों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 2:59 AM

छपरा : गंडामन कांड के बाद शिक्षकों पर विभिन्न स्तरों पर पड़ रहे दबाव के मद्देनजर प्राथमिक शिक्षक संघ अन्य राज्य स्तरीय शिक्षक संघों के मध्याह्न् भोजन बहिष्कार का असर जिले में व्यापक रूप से देखा गया. अधिकांश प्रखंडों के प्राथमिक मध्य विद्यालयों में गुरुवार को चूल्हे नहीं जले.

वहीं, कई जगहों पर पहले से ही बच्चों द्वारा इनकार किये जाने या अभिभावकों द्वारा मना किये जाने से एडीएम ठप है. जबकि, सोनपुर, गरखा, परसा, नगरा में आंशिक असर दिखा, वहीं लहलादपुर, मांझी, नगरा में नित्य की तरह स्कूलों में एमडीएम बनाये गये.

कहांकहां बंद रही योजना

संघ के आहृवान का व्यापक असर रिविलगंज में दिखा. यहां आदर्श राजकीय मवि, रामवि पहियां, प्रावि पहिया, साधुलाल चौधरी प्रावि सेमरिहया, मवि सेमरिया पश्चिमी, प्राथमिक उर्दू वि सेमरिया आदि विद्यालयों में एमडीएम का बहिष्कार किया गया. शहर के राजकीय मवि श्यामचक, प्रावि श्यामचक ब्रह्मपुर पुल, बनवारीलाल साह प्राथमिक विद्यालय गुदरी समेत अन्य विद्यालयों में भी खाना नहीं बने.

दिघवारा में पूर्णत: बंद रहा, जिनमें प्राथमिक कन्या विद्यालय चकनूर, आदर्श मवि दिघवारा, उमवि इसुपुर, प्रा.उर्दू विद्यालय बगही, परसा के आदर्श रामवि परसा, मवि वाजितपुर, उमवि विष्णुपुरा, मढ़ौरा के मवि लेरूआ, उमवि अवारी, सेमरहिया, मवि रामपुर खुर्रम आदि विद्यालय, पानापुर के उमवि भोरहों, प्रावि कोंध भगवानपुर, नवसृजित प्रावि कोंध, उमवि बगडीहा, प्रावि बसही, प्रावि फकुली समेत सभी 70 विद्यालयों में योजना ठप है.

मकेर के मवि मकेर, उमवि हसनपुरा, उमवि केसरी टोला, मवि अंजनी समेत सभी स्कूलों में एमडीएम बंद है. बनियापुर में बहिष्कार का स्पष्ट असर दिखा. प्रावि कन्हौली संग्राम, प्रावि मुस्लिमपुर, सरेया, उमवि डुंगुरपुर, मवि बहुआरा, प्रावि विसुनपुरा, आदर्श मवि मशरक समेत सभी विद्यालय के चूल्हे ठंडे पड़े रहे. तरैया में मवि तरैया बालक, मवि तरैया कन्या, प्रावि बगही पश्चिम पूर्वी समेत सभी विद्यालयों में एमडीएम नहीं बने.

यहां दिखा मिला जुला असर

सोनपुर के 155 प्रारंभिक स्कूलों में : में बच्चों द्वारा इंकार किये जाने पर योजना बंद है. 25 में चावल आपूर्ति नहीं जबकि अन्य जगह योजना चल रही है. गड़खा के 147 विद्यालयों में सात में अभिभावक बच्चों के मना करने पर जबकि 60 में बहिष्कार के आहृवान पर एमडीएम बंद है जबकि 87 पर खाना बनाया जा रहा है.

दरियापुर, लहलादपुर, मांझी, अमनौर में बहिष्कार का कोई असर नहीं दिखा. हालांकि इन प्रखंडों में भी इक्का दुक्का स्कूलों में बच्चों के इंकार किये जाने या गांव वालों अभिभावकों को मना करने पर शिक्षक एमडीएम नहीं बना पा रहे है. ऐसे विद्यालयों में नगरा के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बलडीहा, खाजा सराय सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सिधवलिया के नाम प्रमुख है.

एक तरफ राज्य संघ द्वारा बहिष्कार का आहृवान दूसरी तरफ प्रधान शिक्षा सचिव द्वारा योजना को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर चलाये जाने तथा राशि चावल उपलब्ध रहने पर योजना बंद रहने पर कार्रवाई करने की चेतावनी के बीच शिक्षक समुदाय में उहा पोह की स्थिति बनी हुई है. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि किसकी सुनें.

Next Article

Exit mobile version