लोन नहीं चुकाने पर संपत्ति होगी जब्त

छपरा (सदर) : बैंकों का ऋण लेकर बार-बार पत्रचार के बावजूद भुगतान नहीं करनेवाले ऋणियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी की कार्रवाई की जायेगी. ये बात पंजाब नेशनल बैंक के मुजफ्फरपुर अंचल के सहायक महाप्रबंधक नंदकिशोर सिंह ने छपरा स्थित मुख्य शाखा में जब्त संपत्तियों की नीलामी के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:28 AM
छपरा (सदर) : बैंकों का ऋण लेकर बार-बार पत्रचार के बावजूद भुगतान नहीं करनेवाले ऋणियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी की कार्रवाई की जायेगी.
ये बात पंजाब नेशनल बैंक के मुजफ्फरपुर अंचल के सहायक महाप्रबंधक नंदकिशोर सिंह ने छपरा स्थित मुख्य शाखा में जब्त संपत्तियों की नीलामी के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि विगत दो माह में 15 ऋणियों के संपत्तियों को जब्त किया गया है. वहीं, मार्च तक अन्य 25 वैसे ऋणी, जो बार-बार पत्रचार के बावजूद ऋण का भुगतान नहीं कर रहे हैं, तो वे यदि समय से पूर्व भुगतान करें, तो उन्हें छूट दी जायेगी. परंतु, संपत्ति जब्ती से लेकर नीलामी तक का खर्च भी संपत्ति जब्ती के बाद वसूल किया जायेगा. गुरुवार को कटहरी बाग स्थित एक महिला के द्वारा लिये गये ऋण में संपत्ति की नीलामी हुई. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक महेंद्र मोहन, मिथलेश कुमार, एसएन पाठक आदि मौजूद थे.
सेवा सदन विद्यालय के बच्चों के बीच आज वस्त्र वितरण करेगा बैंक : पंजाब नेशनल बैंक के पदाधिकारियों ने एजीएम नंद किशोर के नेतृत्व में पहुंच कर सेवा सदन नेत्रहीन विद्यालय के सभी 17 बच्चों को ऊनी वस्त्र प्रदान करने के लिए पैमाइश की. उन्हें शुक्रवार को बैंक के उप महाप्रबंधक द्वारा वस्त्र वितरण किया जायेगा.
इस दौरान बैंक के पदाधिकारियों ने बच्चों को मिठाइयां एवं मकर संक्रांति के अवसर पर तिलकुट आदि का वितरण किया. इस अवसर पर केंद्रीय व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, नेत्रहीन संघ के अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version