सुहैल अपहरण मामले में धर्मा पर वारंट जारी
छपरा (कोर्ट) : सुहैल हिंगोरा अपहरण मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाये गये एक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सीआइडी ने कोर्ट में आवेदन दिया, जिस पर न्यायालय द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है. शुक्रवार को अपराध अनुसंधान विभाग के इंस्पेक्टर सह हिंगोरा अपहरण मामले के अनुसंधानकर्ता राकेश कुमार ब्रह्मचारी द्वारा प्रथम श्रेणी न्यायिक […]
छपरा (कोर्ट) : सुहैल हिंगोरा अपहरण मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाये गये एक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सीआइडी ने कोर्ट में आवेदन दिया, जिस पर न्यायालय द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है.
शुक्रवार को अपराध अनुसंधान विभाग के इंस्पेक्टर सह हिंगोरा अपहरण मामले के अनुसंधानकर्ता राकेश कुमार ब्रह्मचारी द्वारा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीके तिवारी के न्यायालय में एक आवेदन दिया गया, जिसमें वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा निवासी व कुख्यात अपराधी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा की गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत करने के लिए आग्रह किया है. न्यायालय ने अनुसंधानकर्ता के आग्रह को स्वीकार करते हुए वारंट निर्गत करने का आदेश दिया है.