जेल से छूटे कैदी को मारा चाकू, घायल
छपरा (सारण) : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दारोगा राय चौक से स्टेशन जाने के दौरान जेल से छूटे एक कैदी को अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की देर शामकी है. दिघवारा थाने के पकढ़ीहा के स्व. वशिष्ठ सिंह का पुत्र इंदर कुमार सिंह शुक्रवार की देर शाम मंडल कारा […]
छपरा (सारण) : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दारोगा राय चौक से स्टेशन जाने के दौरान जेल से छूटे एक कैदी को अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार की देर शामकी है. दिघवारा थाने के पकढ़ीहा के स्व. वशिष्ठ सिंह का पुत्र इंदर कुमार सिंह शुक्रवार की देर शाम मंडल कारा से रिहा हुआ. घर जाने के लिए वह स्टेशन जा रहा था कि अज्ञात अपराधियों ने हमला बोल दिया.