अग्रिम जमानत याचिका पर हुई सुनवाई
छपरा (कोर्ट) : मशरक प्रखंड के गंडामन धर्मासती स्थिति नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना देवी के पति अजरुन राय की अग्रिम जमानत याचिका पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडेय ने संक्षिप्त सुनवाई करते हुए पुलिस डायरी की मांग की है. न्यायाधीश श्री पांडेय ने पुलिस को 16 अगस्त तक न्यायालय में […]
छपरा (कोर्ट) : मशरक प्रखंड के गंडामन धर्मासती स्थिति नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना देवी के पति अजरुन राय की अग्रिम जमानत याचिका पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडेय ने संक्षिप्त सुनवाई करते हुए पुलिस डायरी की मांग की है.
न्यायाधीश श्री पांडेय ने पुलिस को 16 अगस्त तक न्यायालय में डायरी प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि गंडामन के प्राथमिक विद्यालय में 16 जुलाई को विषाक्त मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की हुई मौत के मामले में श्री राय की पत्नी व विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना देवी, जो मशरक थाना कांड संख्या 154/13 की अभियुक्त भी हैं, फिलवक्त जेल में हैं.
इसी मामले में पुलिस श्री राय को षड्यंत्र में शामिल मान उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. श्री राय ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए मंगलवार को अपने अधिवक्ता भोला प्रसाद के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका संख्या 1591/13 को दायर करायी थी. इस याचिका पर अब अगली सुनवाई 16 अगस्त को की जायेगी.
* मशरक कांड पर डीजे ने पुलिस से मांगी केस डायरी
* 16 अगस्त को होगी अगली सुनवाई