अधिक राशि लिये जाने पर छात्रों का रोषपूर्ण प्रदर्शन
छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों द्वारा विवि द्वारा निर्धारित नामांकन शुल्क से अधिक राशि लिये जाने के विरुद्ध छात्रों ने नगरपालिका चौक पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में जुटे विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंक विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व […]
छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों द्वारा विवि द्वारा निर्धारित नामांकन शुल्क से अधिक राशि लिये जाने के विरुद्ध छात्रों ने नगरपालिका चौक पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में जुटे विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंक विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्र संगठन के दबाव के कारण विवि प्रशासन द्वारा नामांकन शुल्क का निर्धारण किया था. इसके बावजूद कई कॉलेजों द्वारा विवि के निर्देश को धता बताते हुए छात्रों से अधिक राशि ली जा रही है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने विवि प्रशासन से अधिक राशि लेने वाले कॉलेजों के प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
उधर, छात्रों के प्रदर्शन व हो–हंगामे से कुछ देर तक नगरपालिका चौक पर जाम का नजारा उत्पन्न हो गया. हालांकि मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ क्यूम अंसारी, प्रदर्शनकारी छात्रों को समझा–बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया.
चलाया सफाई अभियान
जगदम कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा गुरुवार को कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. जगदम कॉलेज के एनओ लेफ्टिनेंट डॉ विश्वामित्र पांडेय के नेतृत्व में लगभग 150 कैडेटों ने कॉलेज कैंपस में घूम–घूम कर वहां उग आये झाड़ी व जंगली पौधों को हटा कर परिसर को साफ किया.
उधर, कैडेटों के उत्साहवर्धन के लिए कॉलेज शिक्षक भी अभियान का हिस्सा बन कर सफाई कार्य में योगदान किया. अभियान में एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर प्रेम कुमार, गोविंदा कुमार, रामावतार कुमार, सत्यम कुमार, पंकज कुमार के साथ ही कॉलेज शिक्षक प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ शोभनाथ झा, डॉ रामनारायण सिंह, डॉ धनंजय सिंह, डॉ अमरनाथ सिंह, डॉ मन्नवर हुसैन, रमेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
सीट बढ़ोतरी की मांग
छात्र जदयू की विवि इकाई ने छात्रों की संख्या के मद्देनजर विभिन्न कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के विज्ञान संकाय में सीट बढ़ाने की मांग की है. गुरुवार को रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंप कर छात्र हित में स्नातक प्रथम वर्ष के नामांकन के लिए कॉलेजों में सीट वृद्धि की मांग की. छात्र नेता ने कहा कि सीट कम होने के कारण काफी संख्या में छात्र नामांकन से वंचित रह जायेंगे.
सदस्यता अभियान शुरू
अभाविप के एक से 31 अगस्त तक आहूत सदस्यता अभियान की शुरुआत जिले में गुरुवार को राजेंद्र कॉलेज परिसर से की गयी. परिषद के जिला प्रमुख पीएन राय दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से अभियान की शुरुआत की. अपने संबोधन में उन्होंने परिषद् को छात्रों का सबसे पुराना संगठन बताया.
उधर नगर मंत्री रंजन यादव ने कहा कि परिषद् छात्र हित के साथ देश व समाज हित की भी बात करती है. इस मौके पर संगठन मंत्री वीरेंद्र जी, अवधेश कुमार, नवलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित थे.