युवती के अपहरण के विरोध में सड़क जाम
दिघवारा : थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के मीरपुर भुआल गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद कुछ लोगों द्वारा एक युवती को अगवा करने के विरोध में युवती के परिजन गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर आये. परिजनों ने छपरा–पटना मुख्य सड़क को सुबह नौ बजे […]
दिघवारा : थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के मीरपुर भुआल गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद कुछ लोगों द्वारा एक युवती को अगवा करने के विरोध में युवती के परिजन गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर आये. परिजनों ने छपरा–पटना मुख्य सड़क को सुबह नौ बजे दिघवारा के खादी भंडार के समीप जाम करते हुए वाहनों का परिचालन पूर्णत: बाधित कर दिया.
सड़कों पर उतरे आक्रोशित परिजन युवती की अविलंब बरामदगी एवं संलिप्त लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम पर अड़े युवती के परिजनों ने बताया कि 31 जुलाई को बालू लाल ठाकुर की पत्नी चंदा देवी व उसकी बेटी मोना कुमारी के जमीन संबंधी विवाद को लेकर मीरपुर भुआल के अशोक ठाकुर व उनकी पतोहू मालती देवी से मारपीट हुई थी.
इसमें चंदा देवी व उसकी बेटी को पीटा गया था एवं दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. इसी बीच बुधवार की शाम चार बजे से ही बेटी मोना कुमारी गायब हो गयी. उसकी मां चंदा देवी ने आरोप लगाया कि अशोक ठाकुर व उसके परिजनों ने ही उनकी बेटी को अगवा किया है, जिसे जान से मारने की आशंका है. इसलिए बेटी की बरामदगी को लेकर वे लोग सड़क जाम करने को उतारू हुए.
इधर जाम की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह एवं वार्ड पार्षद मोबारक अंसारी ने जाम स्थल पर पहुंच कर युवती की अविलंब बरामदगी का आश्वासन दिया. आधे घंटे के बाद जाम हटाया गया. युवती की मां चंदा देवी के बयान पर थाने में कांड संख्या 130/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें अशोक ठाकुर एवं मालती देवी को नामजद किया गया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द ही युवती की बरामदगी कर ली जायेगी. श्री कुमार ने मामले के पीछे प्रेम प्रसंग होने से भी इनकार नहीं किया है.