शीघ्र पूर्ण होंगी लंबित रेल परियोजनाएं : रूडी

– अरबों की लागत आयेगी, सारणवासियों का सपना होगा पूरा – कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने रेलमंत्री से की वार्ता – विकास की कई योजनाओं को दिया जायेगा मूर्त रूप छपरा : जगदम कॉलेज, सारण एकेडमी एवं ब्रrापुर में रेलवे ओवरब्रिज का जिलावासियों का सपना आगामी बजट सत्र में साकार हो जायेगा. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:01 AM
– अरबों की लागत आयेगी, सारणवासियों का सपना होगा पूरा
– कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने रेलमंत्री से की वार्ता
– विकास की कई योजनाओं को दिया जायेगा मूर्त रूप
छपरा : जगदम कॉलेज, सारण एकेडमी एवं ब्रrापुर में रेलवे ओवरब्रिज का जिलावासियों का सपना आगामी बजट सत्र में साकार हो जायेगा. वहीं, जिले में लंबित पड़ीं विभिन्न रेल योजनाएं भी अब पूरी हो सकेंगी. इस संबंध में कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्री सह छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु से मुलाकात कर राशि आवंटित करने को कहा है.
श्री रूडी ने बताया कि खैरा स्टेशन पर 150 करोड़ की लागत से पूर्ण रेक साइडिंग, छपरा-मढ़ौरा, मशरक-थावे लाइन का आमान परिवर्तन, 15 करोड़ की लागत से छपरा ग्रामीण स्टेशन को शुरू करने, छपरा-मुजफ्फरपुर रेल लाइन, मढ़ौरा डीजल लोको फैक्टरी जैसी पूर्व अनुशंसित परियोजनाएं जो राशि के अभाव में लंबित हैं के लिए आगामी बजट में राशि निर्गत करने के साथ ही कई नयी रेल योजनाएं, जिसमें तीन अति व्यस्त समपार फाटक पर ओवरब्रिज बनाने, छपरा जंकशन पर प्लेटफॉर्म बढ़ाने, जंकशन की उत्तरी छोर के विकास, कचहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो को उच्च स्तरीय बनाने आदि जैसी नयी योजनाओं को भी आगामी वित्तीय वर्ष में शुरू करने की पहल उनके स्तर पर की गयी.
श्री रूडी ने बताया कि छपरा के दो रेल मंडलों के समागम स्थल होने के साथ ही देश के उत्तर पूर्व को राजधानी दिल्ली से जोड़नेवाली अति महत्वपूर्ण लाइन होने के मद्देनजर एवं छपरा के पौराणिक व व्यावसायिक दृष्टिकोण से खास होने को महत्वपूर्ण मानते हुए रेलमंत्री श्री प्रभु ने उक्त योजनाओं को पूरा करने पर अपनी सहमति जतायी तथा छपरा को उच्चस्तरीय यात्री सुविधाओं से लैस करने की रजामंदी जाहिर की. श्री रूडी ने कहा कि रेल मंत्री ने आगामी बजट में छपरा के लिए राशि आवंटित करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version