Advertisement
विजिलेंस की टीम ने कई कॉलेजों में की जांच
छपरा (नगर) : गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने जेपीविवि सहित शहर के विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण कर वहां के प्राचार्य व परीक्षा विभाग में तैनात कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की. सूत्रों की मानें, तो जेपी विवि में उत्तरपुस्तिका खरीद मामले में हुई अनियमितता से जुड़े तथ्यों की गहनता से पड़ताल व इससे […]
छपरा (नगर) : गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने जेपीविवि सहित शहर के विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण कर वहां के प्राचार्य व परीक्षा विभाग में तैनात कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की. सूत्रों की मानें, तो जेपी विवि में उत्तरपुस्तिका खरीद मामले में हुई अनियमितता से जुड़े तथ्यों की गहनता से पड़ताल व इससे जुड़े साक्ष्यों की तलाश में विजिलेंस की टीम छपरा पहुंची थी.
इस क्रम में विजिलेंस की टीम ने शहर के जगदम कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज में जाकर जांच-पड़ताल की. विजिलेंस की जांच से अन्य कॉलेजों में भी हड़कंप का माहौल रहा.
उधर, विजिलेंस की टीम के विवि में भी पहुंचने की सूचना है. हालांकि विवि प्रशासन इस संबंध में कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं है. उधर, विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति की गाड़ी व उनके बॉडीगार्ड के आने की भी चर्चा पूरे दिन होती रही.
जांच के दौरान कई कागजात को किया जब्त : सूत्रों की मानें, तो विजिलेंस टीम में शामिल पदाधिकारियों द्वारा उपरोक्त कॉलेजों में स्नातक पार्ट टू एवं पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए विवि द्वारा आवंटित उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या, परीक्षा में उपयोग की गयी तथा पूर्व में आवंटित 40 पन्नों वाली उत्तर पुस्तिकाओं का भी आंकड़ा लिया गया. विजिलेंस टीम ने संपन्न परीक्षा में शामिल
परीक्षार्थियों की संख्या की पड़ताल के साथ ही परीक्षार्थियों की उपस्थिति पत्रक सहित अन्य दस्तावेज भी जब्त किये.
मालूम हो कि पूर्व में भी विजिलेंस टीम द्वारा छपरा के साथ ही सीवान व गोपालगंज के कई कॉलेजों में जाकर जांच की गयी थी. मालूम हो कि निगरानी द्वारा बिना टेंडर अनियमित ढंग से उत्तरपुस्तिका खरीदारी मामले में जेपीविवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता, पर्चेज कमेटी के सदस्य डॉ अनिता, डॉ अजीत तिवारी, डॉ सरोज कुमार वर्मा, विवि के एफए व एफओ एवं सीयूपीएल कंपनी के निदेशक के विरुद्ध पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. ऐसे में चर्चा है कि प्राथमिकी के बाद निगरानी की टीम आरोपों को और पुख्ता बनाने तथा गड़बड़ी से जुड़े साक्ष्यों को इकट्ठा करने में लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement