13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से मुक्त करायी गयीं 31 नाबालिग लड़कियां, पांच संचालक किये गये गिरफ्तार

Chhapra News : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने अमनौर व मकेर थाना क्षेत्र के विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर 31 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया. जबकि पांच आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया.

छपरा. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने अमनौर व मकेर थाना क्षेत्र के विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर 31 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया. जबकि पांच आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया. आर्केस्ट्रा संचालकों के चुंगल से छुड़ायी गयी लड़कियां बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, यूपी, नईदिल्ली, आसाम, हरियाणा व पंजाब के रहने वाली है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग लड़कियों को बहला कर भारत से नेपाल ले जाया गया है. जिसकी सूचना पर दिल्ली स्थित नेपाली राज दूतावास के सहयोग से तीन सदस्यीय टीम नेपाल जाकर रेकी अभियान चलाया. जहां पता चला कि वहां से चार- पांच दिन पहले सभी लड़कियां सारण जिले में चली गयी है. एक मोबाइल नंबर पर आर्केस्ट्रा की बुकिंग के लिए बात करने पर दूसरे तरफ से अमनौर व मकेर का पता दिया गया. जिसके बाद मिशन मुक्ति फाउंडेशन की सहयोगी संस्था नारायणी सेवा संस्था, सारण ने इसकी जांच कर इसका सत्यापन किया. जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एसपी डॉ कुमार आशीष को इसकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी.

एसपी के निर्देश पर 10 ठिकानों पर हुई छापेमारी

एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिस क्रम में मंगलवार को अहले सुबह अमनौर-मकेर थाना क्षेत्र के दस ठिकानों पर छापेमारी की गयी. जिसमें अमनौर से 27 व मकेर से चार नाबालिग लड़कियां बरामद की गयीं. मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इन लड़कियों को बहला फुसलाकर हीरोइन बनाने, एलबम में काम करने व नौकरी व पैसा देने का झासा देकर लाया गया था और इन सबों को अश्लील गानों पर डांस कराया जा रहा था. चार आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. सभी लड़कियों का 164 का बयान कराया जायेगा. जिसके बाद बाल सुधार गृह में भेज दिया जायेगा. फिर सत्यापन के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया जायेगा. छापेमारी दल में मुख्य रूप से मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर बीरेन्द्र कुमार सिंह, रेस्क्यू फाउंडेशन के इनवेस्टिगेशन ऑफिसर अक्षय पांडेय, पीआरसी नेपाल के विशाल थापा,नारायणी सेवा संस्थान के अखिलेंद्र सिंह, अनिशा राय सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.

मकेर में माही आर्केस्ट्रा में की गयी छापेमारी

थाना क्षेत्र के मकेर में संचालित माही ऑर्केस्ट्रा में छापेमारी कर एक संचालक समेत चार नर्तकी को हिरासत में लिया गया व मकेर थाना को सौंपा गया. वहीं मामले को लेकर मकेर थाना कांड संख्या 252/24 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी में आर्केस्ट्रा संचालक कमरुद्दीन के पुत्र कलामुद्दीन को हिरासत में लिया. हिरासत में ली गयी नर्तकी असम व बंगाल की रहने वाली बतायी जाती है. थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालक को जेल भेज दिया जायेगा.

क्या कहते हैं एसपी

ऑर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अमनौर थाना व मकेर थाना की ओर से मंगलवार को अहले सुबह 31 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. पांच आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार किये गये. इस आपरेशन में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति एनजीओ के सदस्य भी शामिल रहे.

डॉ कुमार आशीष, एसपी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें