Chapra News : आर्केस्ट्रा से 31 किशोरियां करायी गयीं मुक्त, सात संचालक गिरफ्तार
Chapra News : थाना क्षेत्र में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को विभिन्न स्थानों पर पुलिस और सामाजिक संगठनों की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. इस कार्रवाई में 30 नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा के लिए अश्लील गानों पर डांस करने के लिए मजबूर किये जाने से मुक्त कराया गया.
परसा . थाना क्षेत्र में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को विभिन्न स्थानों पर पुलिस और सामाजिक संगठनों की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. इस कार्रवाई में 30 नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा के लिए अश्लील गानों पर डांस करने के लिए मजबूर किये जाने से मुक्त कराया गया. साथ ही सात पुरुषों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें आर्केस्ट्रा संचालक और उनके सहयोगी शामिल हैं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन, नारायणी सेवा संस्थान और अन्य संगठनों की टीम ने इस अभियान का नेतृत्व किया. इसमें वीरेंद्र सिंह, त्रिवेणी आचार्य, अक्षय पांडेय, अखलेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार मिश्रा, प्रीति कुमारी, अनीशा राय और एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) के मनीष कुमार साह शामिल थे. स्थानीय स्तर पर परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार और पीएसआई जूली कुमारी ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. गिरफ्तार नाबालिक लड़किया: बिहार से चार, राजस्थान से आठ, बंगाल से 18, कुल 30 नाबालिक लड़कियां बरामद व 11 मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालकों में वैशाली जिला के भगवानपुर निवासी स्व फागुनी राम का 45 बर्षीय पुत्र शिव दयाल राम, वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी स्व बंगाली राम का 29 वर्षीय पुत्र मंजय राम, परसा थाना क्षेत्र के पशुरामपुर निवासी स्व सुमन सिंह का 30 वर्षीय पुत्र आलोक सिंह, बहर मराड़ निवासी सुरेंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र कुमार, सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र सराय साहो गांव निवासी देव् कुमार सिंह का 28 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार सिंह, दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी स्व ताज़मुल हुसैन का 40 वर्षीय पुत्र कासिम हुसैन, सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के लउवा काला निवासी काशी नाथ राय का पुत्र प्रदुमन कुमार शामिल है. त्रिवेणी आचार्य ने बताया कि बीते माह कुछ किशोरियों और उनके अभिभावकों ने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दलाल, फिल्म एल्बम में काम दिलाने का झांसा देकर लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालकों को बेच देते हैं. इसके बाद उन्हें अश्लील गानों पर डांस करने के लिये मजबूर किया जाता है. सभी नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड केयर सेंटर भेजा जायेगा. वहीं गिरफ्तार संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुये उन्हें जेल भेजा जायेगा. सोनपुर एसडीपीओ नवलकिशोर ने इस छापेमारी को मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता बताया और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही. इस संबंध में सोनपुर एसडीपीओ व इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार सभी बरामद नाबालिक लड़कियों व गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालको से जनकारी प्राप्त किया. इस छापेमारी ने केवल नाबालिग लड़कियों को एक अमानवीय परिस्थितियों से बचाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है