Loading election data...

अवैध ढंग से बालू खनन व परिवहन में शामिल हाइवा, पे लोडर समेत 31 वाहन जब्त

District Administration and Mining Department jointly raided Diara areas of Sonupar and seized 31 trucks, highways and pay loaders engaged in illegal sand mining and transportation.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 11:03 PM

डोमवाघाट, रहिमपुर घाट पर एसडीओ ने की कार्रवाई एसडीपीओ व खनिज विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी छापेमारी में 69.29 लाख रुपये जुर्माने की वसूली, 14 गिरफ्तार सोनपुर थाने में धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नोट: फोटो नंबर 30 सीएचपी 16 है कैप्सन होगा-सोनपुर में बालू का अवैध परिवहन को रोकते छापेमारी दल के पदाधिकारी संवाददाता, छपरा (सदर) जिला प्रशासन तथा खनन विभाग ने संयुक्त रूप से सोनुपर के दियारा क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध तरीके से बालू खनन व परिवहन में लगे 31 ट्रक, हाइवा एवं पे लोडर को जब्त किया. यह छापेमारी सोनपुर के डोमवा घाट, रहिमपुर घाट, रामेवाला घाट पर लगभग चार घंटे तक चली. छापेमारी अभियान का नेतृत्व सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक, सोनपुर एसडीपीओ, जिला खनीज विकास पदाधिकारी लालबिहारी प्रसाद के अलावें सोनपुर थानाध्यक्ष, खनन निरीक्षक अंजनी कुमार शर्मा आदि कर रहे थे. खनिज विकास पदाधिकारी के अनुसार इस दौरान 14 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. जब्त वाहन के चालक व मालिक के खिलाफ सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी वाहनों से कुल 69 लाख 29 हजार 250 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान जब्त वाहनों से 15500 घन फुट उजला बालू तथा एक हजार घन फूट पीला बालू भी जब्त किया गया है. प्रशासन द्वारा सोनपुर में बड़े पैमाने पर चलाये गये इस अभियान के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप देखा गया. स्थानीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से पीला बालू का काला कारोबार चरम पर मालूम हो कि छपरा शहर से लेकर मांझी तट तथा छपरा से लेकर दिघवारा, डोरीगंज, अवतारनगर, सोनपुर थाना क्षेत्रों में पीला एवं उजला बालू के धंधेबाजों द्वारा हर रोज सैकड़ों वाहनों से पीला एवं उजला बालू का काला कारोबार कर एक ओर जहां सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही है, तो दूसरी ओर पर्यावरण पर भी प्रतिकूल असर डाला जा रहा है. हालांकि प्रशासन के लगातार छापेमारी के बावजूद जिले में बालू के कारोबार करने वालों में हड़कंप है, परंतु अब भी कई थाना क्षेत्रों में प्रशासन एवं पुलिस के स्थानीय पदाधिकारियों की कथित मिलीभगत से बड़े पैमाने पर इस धंधे को अंजाम दिया जा रहा है. यही नहीं शहर के विभिन्न मार्गों की कौन कहें बाइपास रोड में दर्जनों वाहन अनियमित एवं नियम के विरुद्ध चालान के साथ-साथ बिना चालान के बालू का धंधा करते देखे जा रहे हैं, परंतु स्थानीय प्रशासन इनकी कारगुजारियों के विरुद्ध नजर दौड़ाने की जरूरत नहीं समझता जिसे लेकर आमजनों में चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version