छपरा : आम आदमी पार्टी की बैठक रविवार को भरत मिश्र संस्कृत महाविद्यालय में जयकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार के लिए शिशिर कुमार तथा ज्ञांति देवी को प्राथमिक सदस्य बनाया गया.
इस अवसर पर तय किया गया कि जून माह में आम आदमी पार्टी की आमसभा गड़खा प्रखंड में होगी. जिले के सभी 20 प्रखंडों में आम आदमी को जोड़ कर प्रखंड परिषद् का गठन किया जायेगा.
बैठक में राजवंशी सिंह, प्रेम नारायण सिंह, शिशिर कुमार, ज्ञांति देवी, सुशीला देवी, वैष्णवी कुमार कृष्ण, नागेंद्र नारायण सिंह, धनंजय सिंह, सोनू, हरेंद्र सिंह, मुनि उमेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.