एमडीएम के लिए मिला 22500 क्विंटल चावल का एसआइओ

छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद की सार्थक पहल के बाद देर शाम तक बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक निर्मल कुमार राय ने 22 हजार पांच सौ क्विंटल एमडीएम का चावल उठाने के लिए एसआइओ निर्गत किया. सुबह से ही एमडीएम प्रभारी अवधेश बिहारी चावल उठाव के लिए प्रयासरत रहे. हालांकि, जनवरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:43 AM
छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद की सार्थक पहल के बाद देर शाम तक बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक निर्मल कुमार राय ने 22 हजार पांच सौ क्विंटल एमडीएम का चावल उठाने के लिए एसआइओ निर्गत किया. सुबह से ही एमडीएम प्रभारी अवधेश बिहारी चावल उठाव के लिए प्रयासरत रहे.
हालांकि, जनवरी से लेकर मार्च तक का कुल आवंटन 39 हजार क्विंटल में से एसएफसी के जिला प्रबंधक ने 11 हजार क्विंटल एमडीएम के चावल को लैप्स मान कर उसका एसआइओ देने से इनकार कर दिया. एसएफसी के जिला प्रबंधक का तर्क था कि जनवरी बीत गया है, वहीं प्रशासन के निर्देश के आलोक में जनवरी में अधिकतर दिन विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन स्थगित होने के कारण एमडीएम का कार्यान्वयन भी स्थगित रहा. ऐसी स्थिति में चावल की कमी नहीं होगी.
वहीं, बाद में चावल को समायोजित कर लिया जायेगा. उधर, एमडीएम के डीपीओ ने सभी बीआरपी की बैठक मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया है, जिससे सभी प्रखंडों की अलग-अलग जरूरत के अनुसार एसआइओ उपलब्ध करायी जा सके. एमडीएम डीपीओ अवधेश बिहारी ने कहा कि चूंकि एसएफसी के जिला प्रबंधक के दूसरे कार्यो में व्यस्त रहने व 11 हजार क्विंटल चावल का एसआइओ देने से इनकार करने के कारण दोबारा सूची बना कर एसआइओ लेना पड़ा, जिससे परेशानी हुई.
बताते चलें कि इस संबंध में शनिवार को प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से खबर छापी गयी थी. इसके बाद डीएम ने रविवार की संध्या बैठक कर चावल उठाव करने में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं बनने का निर्देश एसएफसी के जिला प्रबंधक को दिया था.

Next Article

Exit mobile version