छेड़खानी के विरोध में दो पक्ष भिड़े

पुलिस ने किया कैंप,दो प्राथमिकियां दर्ज छपरा (सारण) : जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के पछियारा बलुआ गांव में रविवार की रात एक युवती के साथ छेड़खानी के कारण दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गयी. इस घटना में युवती के भाई तथा मां घायल हैं. इस घटना के कारण उत्पन्न तनाव के मद्देनजर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:10 AM
पुलिस ने किया कैंप,दो प्राथमिकियां दर्ज
छपरा (सारण) : जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के पछियारा बलुआ गांव में रविवार की रात एक युवती के साथ छेड़खानी के कारण दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गयी. इस घटना में युवती के भाई तथा मां घायल हैं. इस घटना के कारण उत्पन्न तनाव के मद्देनजर गांव में रात भर पुलिस कैंप करती रही. हालांकि थानाध्यक्ष राजरूप राय ने घटना का कारण आपसी पुरानी रंजिश बताया है.
घायल सुनयना कुंवर तथा मनोज कुमार का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. दोनों पक्षों की ओर से घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसके मद्देनजर रात भर वहां सशस्त्र बलों के साथ पुलिस तैनात रही. उन्होंने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गयी है और दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version