विकास व कल्याण कार्यो में लाएं तेजी: आयुक्त

छपरा (सदर) : प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को प्रमंडलस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग के उपस्थित अभियंताओं को प्रमंडलीय कार्यालय के रख-रखाव दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिजली की वायरिंग यत्र-तत्र लगी हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:04 AM
छपरा (सदर) : प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को प्रमंडलस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग के उपस्थित अभियंताओं को प्रमंडलीय कार्यालय के रख-रखाव दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि बिजली की वायरिंग यत्र-तत्र लगी हुई है. इन्हें यथाशीघ्र ठीक करें. कृषि रोड मैप की चर्चा करते हुए उन्होंने संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक प्रगति की समीक्षा कर रिपोर्ट दें. उपनिदेशक कल्याण एवं शिक्षा को छात्रवृत्ति, पोशाक एवं साइकिल वितरण की विस्तृत समीक्षा करने एवं क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि मैट्रिक उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों को प्राप्त होनेवाली छात्रवृत्ति तीन दिनों के अंदर डाउनलोड कर उसका सत्यापन करा कर वितरण आरंभ कराएं.
क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना एवं सांसद योजना की पूर्णता की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा योजनाओं का भौतिक सत्यापण कर प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का भी निर्देश दिया.
उपनिदेशक स्वास्थ्य को सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, अस्पतालों में साफ-सफाई एवं मरीजों को उपलब्ध कराये जानेवाले बिस्तर, कंबल आदि की सफाई के संबंध में निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित उपनिदेशक खनन का वेतन स्थगित करते हुए जवाब तलब करने का निर्देश आयुक्त के सचिव को दिया. बैठक में सभी प्रमंडलीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version