काफी संख्या में आधार कार्ड जलते देख लोग भौचक

बनियापुर : प्रखंड क्षेत्र की कन्हौली मनोहर हरपुर पंचायत के सीमा क्षेत्र के शाह महम्मद के बगीचे में काफी संख्या में जल रहे आधार कार्ड को देख मौके पर पहुंचे दोनों पंचायतों के ग्रामीण हतप्रभ रह गये. ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि जिस आधार कार्ड को बनवाने के लिए आम लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:05 AM
बनियापुर : प्रखंड क्षेत्र की कन्हौली मनोहर हरपुर पंचायत के सीमा क्षेत्र के शाह महम्मद के बगीचे में काफी संख्या में जल रहे आधार कार्ड को देख मौके पर पहुंचे दोनों पंचायतों के ग्रामीण हतप्रभ रह गये. ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि जिस आधार कार्ड को बनवाने के लिए आम लोगों ने अपना काम-धंधा बंद कर पूरे दिन कतार में लग कर जिस कार्ड को बनवाया एवं आधार कार्ड के आने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे, उसका वास्तविक सच क्या यही है.
आधार कार्ड को किसने जलवाया और कार्ड कहां के हैं, जैसे कई बिंदुओं की चर्चा आम लोगों में चर्चा होती रही. दोनों पंचायत के ग्रामीण इस बात को लेकर असमंजस एवं संशय की स्थिति में है कि कहीं मेरा भी आधार कार्ड, तो आग के भेंट नहीं चढ़ गया. ऐसे में आधार कार्ड के सहयोग से होनेवाले कार्य अब कैसे होंगे को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.
घटना के संबंध में स्थानीय महम्मद यासीन, राजा बाबू, इरफान अहमद, बलिराम साह, सुदामा साह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बगीचे की बगल में क्रिकेट खेल रहे युवकों ने देखा कि बगीचे के एक कोने से आग की लपटें निकल रही हैं. उत्सुकतावश युवक उक्त स्थल पर पहुंचा, तो देखा कि वहां सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड जल रहे हैं. ग्रामीणों ने जल रहे आधार कार्ड को बचाने का हर संभव प्रयास किया, मगर बचाने में असफल रहे.
घटना के संबंध में कई तरह की चर्चाएं रहीं कि जिसमें अहम चर्चा यह थी कि किसी डाक घर के डाकिये ने आधार कार्ड के वितरण से बचने के लिये आधार कार्ड को आग के हवाले कर दिया या आखिर किसी रंजिश के चलते तो आधार कार्ड को नहीं जलाया गया.
इस संबंध में जब पोषित क्षेत्र के उप डाकपाल संजय सिंह से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि मेरे डाकघर से निर्गत सभी आधार कार्ड का वितरण किया जा चुका है एवं लोगों की रिसीविंग भी मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version