छपरा (सारण) : इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी हत्या कांड के मुख्य शूटर कुख्यात अपराधी कैलाश सिंह उर्फ चेक सिंह के गैंगवार में मारे जाने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. परसा थाना क्षेत्र के परसौना बाजार से पुलिस द्वारा जब्त किये गये नमूनों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब, पटना भेजा जा रहा है.
बताते चलें कि बुधवार को देर संध्या परसा थाना क्षेत्र के परसौना बाजार के समीप अपराधियों के साथ मुठभेड़ में कुख्यात चेक सिंह मारा गया. वह दरियापुर थाना क्षेत्र के पोरई गांव का रहनेवाला था.
चेक सिंह के गिरोह के सक्रिय अपराधियों की भी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है और उसके पास से मिले मोबाइल के भी कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है. मोबाइल में चेक सिंह द्वारा रिकॉर्ड किये गये वीडियो क्लिप तथा फोटो की भी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष की हत्या करने के बाद फरार रहते समय मोबाइल में कई वैसे युवकों की तसवीर चेक सिंह ने ली है, जो उसके गिरोह से जुड़े थे.
चेक सिंह के द्वारा थानाध्यक्ष की हत्या के बाद मोबाइल पर जिन लोगों से बात की है, उसपर भी पुलिस ने जांच शुरू की है.
महत्वपूर्ण बातें
अनिल राय, तरुण राय, राजू नट, संजीत राय, अलगू सिंह, उमेश सिंह फरार हैं
सोनेलाल राय की हो चुकी है मौत
एक दर्जन मामलों में संलिप्त हैं सभी अपराधी
करीब डेढ़ दर्जन हैं कुल मामले
एक दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस ने समर्पित किया है आरोप पत्र
हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के हैं सभी मामले
चेक सिंह के गिरोह के एक दर्जन अपराधी भेजे जा चुके हैं जेल