20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने पूर्व सैनिक को किया लहुलुहान

डोरीगंज (छपरा) : 2010 में आर्मी से रिटायर हुए खलपुरा पंचायत के लवकुश पुर टोला निवासी धनेश्वर प्रसाद राय घर गुरुवार की रात्रि डेढ़ बजे के करीब सैनिक के घर छत के रास्ते कुछ चोर अंदर घुस आये. उनकी आहट पा दरवाजे के बाहर कोठरी में सो रहे सैनिकों धनेश्वर प्रसाद राय ने दरवाजा खोल […]

डोरीगंज (छपरा) : 2010 में आर्मी से रिटायर हुए खलपुरा पंचायत के लवकुश पुर टोला निवासी धनेश्वर प्रसाद राय घर गुरुवार की रात्रि डेढ़ बजे के करीब सैनिक के घर छत के रास्ते कुछ चोर अंदर घुस आये.
उनकी आहट पा दरवाजे के बाहर कोठरी में सो रहे सैनिकों धनेश्वर प्रसाद राय ने दरवाजा खोल जैसे ही बाहर निकले कि चोरों ने एकाएक उन पर हमला बोल दिया. उनके अनुसार, सभी चोर दाब गंड़ासे से लैस नकाबपोश थे, जिनसे दम भर निहत्थे मुकाबले के दौरान नकाबपोश चोरों ने उनके शरीर के कई हिस्सों पर दाब से हमला किया. किंतु लहूलुहान हो सैनिक चोरों से जूझते और चिल्लाते रहे.
इस दौरान उनके परिवार की महिलाएं तथा आर्मी से छुट्टी पर आया उनका पुत्र भी मदद के लिए लोगों की आवाज देता रहा. चिल्लाहट व शोरगुल की आवाज पर लोगों को आवाज देते दौड़ कर आता देख उन्हें छोड़ कर चोर भाग निकाले. इसके कारण चोरों के हाथ घर की संपत्ति ही नहीं लगी.
किंतु, भागते-भागते एक चोर नीचे गिरा उनका मोबाइल उठा कर चलता बना. इस संबंध में गृहस्वामी ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मुफस्सिल थाने को एक आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने बताया कि एफआइआर का आवेदन मिला है और इस दिशा में मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें