19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी

छपरा (कोर्ट) : सुहैल हिंगोरा अपहरण मामले में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर मंडल कारा लाये गये सात आरोपितों की न्यायालय में पेशी हुई. सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मो. नइमुल्ला के न्यायालय में हाजीपुर के नगर थाने के मीठा कुआं निवासी रामप्रकाश, बिदुपुर थाने के चेचर निवासी […]

छपरा (कोर्ट) : सुहैल हिंगोरा अपहरण मामले में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर मंडल कारा लाये गये सात आरोपितों की न्यायालय में पेशी हुई.
सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मो. नइमुल्ला के न्यायालय में हाजीपुर के नगर थाने के मीठा कुआं निवासी रामप्रकाश, बिदुपुर थाने के चेचर निवासी सबल किशोर सिंह, रेल महाप्रबंधक कार्यालय, हाजीपुर के निलंबित रेलकर्मी रवीश कुमार, लखीसराय के मेदनी चौकी निवासी गौतम कुमार कक्कु और पंकज कुमार मोती के अलावा रांची के चुटिया थाना क्षेत्र की पावर हाउस कॉलोनी के निवासी संदीप कुमार महतो और गणोश मुंडा को पेशी के लिए मंडल कारा से न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण सात को उनके कार्यालय द्वारा तीन मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गयी.
बताते चलें कि उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अनुसंधानकर्ता द्वारा आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है तथा न्यायालय ने भी सभी पर आरोप का गठन कर दिया है और इस मामले में गवाहों की गवाही होनी है. संभवत: तीन मार्च को सभी की पेशी तथा मामले में गवाही हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें