काम शुरू नहीं करनेवाले ठेकेदार नपेंगे
सख्ती : प्राथमिकी की तैयारी शुरू, ब्याज के साथ वसूल किया जायेगा एडवांस विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही बरतनेवालों के खिलाफ सख्ती बरतने की पहल किये जाने से लोगों में योजनाओं के कार्यान्वयन तेजी आने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि शीघ्र कार्य पूरा नहीं होने पर ब्याज के साथ अग्रिम की राशि वसूले […]
सख्ती : प्राथमिकी की तैयारी शुरू, ब्याज के साथ वसूल किया जायेगा एडवांस
विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही बरतनेवालों के खिलाफ सख्ती बरतने की पहल किये जाने से लोगों में योजनाओं के कार्यान्वयन तेजी आने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि शीघ्र कार्य पूरा नहीं होने पर ब्याज के साथ अग्रिम की राशि वसूले जाने के आदेश के बाद अभिकर्ताओं में हड़कंप मच गया है.
मामला अग्रिम राशि लेकर विकास कार्य नहीं कराने का
सभी बीडीओ को दिया कार्यो की मॉनीटरिंग कराने का निर्देश
छपरा (सारण) : विकास योजनाओं का कार्यान्वयन अग्रिम भुगतान के बावजूद शुरू नहीं हो सका है. योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही तथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी अभिकर्ताओं को एक सप्ताह पहले ही चेतावनी दी गयी थी कि एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं करनेवालों से अग्रिम दी गयी राशि ब्याज के साथ वसूली जायेगी और राशि नहीं लौटानेवालों के खिलाफ गबन व धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा कर जेल भेजा जायेगा.
क्या है मामला
जिले में करीब 300 से अधिक योजनाओं के कार्यान्वयन की स्वीकृति करीब छह माह पहले दी गयी. बीआरजीएफ, दशम वित्त आयोग, ग्यारहवें वित्त आयोग समेत अन्य योजनाओं के तहत स्वीकृत सड़क, नाला, भवन आदि का निर्माण कराना है. स्वीकृत योजनाओं के मद में अभिकर्ताओं को प्रथम किस्त की राशि का अग्रिम भुगतान भी कर दिया गया है. फिर भी अभिकर्ताओं द्वारा कार्य शुरू नहीं कराया गया है. वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है. प्रखंडों को उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र जिला मुख्यालय नहीं भेजा गया है.
मांझी में 30 योजनाओं पर शुरू नहीं हुआ काम
सिर्फ मांझी प्रखंड में स्वीकृत 60 में से 30 योजनाओं का शुभारंभ नहीं हुआ है. सभी योजनाओं के लिए अभिकर्ताओं को प्रथम किस्त की राशि का अग्रिम भुगतान भी कर दिया गया है. सभी योजनाएं मुख्य रूप से बीआरजीएफ, द्वादश वित्त आयोग, ग्यारहवें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
आदेशों की अवहेलना करनेवाले अभिकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सभी अभिकर्ताओं को एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू नहीं कराने के आरोप में ब्याज के साथ राशि लौटाने का आदेश दिया गया था. राशि नहीं लौटानेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. करीब 30 योजनाओं पर अभिकर्ताओं ने कार्य शुरू नहीं कराया है.
सूरज कुमार सिंह
प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांझी, सारण