Chhapra News : सारण के 3239 विशिष्ट शिक्षकों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र

Chhapra News : शिक्षा विभाग ने 20 नवंबर यानी आज प्रथम सक्षमता पास कर चुके शिक्षकों को विशिष्ट अध्यापक के रूप में नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया है. सारण जिले के शिक्षकों को शहर के प्रेक्षागृह में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:53 PM

छपरा. शिक्षा विभाग ने 20 नवंबर यानी आज प्रथम सक्षमता पास कर चुके शिक्षकों को विशिष्ट अध्यापक के रूप में नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया है. सारण जिले के शिक्षकों को शहर के प्रेक्षागृह में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सह विज्ञापन प्रोद्यागिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के उपस्थित रहने की बात बतायी जा रही है.

कुल 3239 शिक्षकों को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र

जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना धन्नजय पासवान के अनुसार सारण जिले के 3239 सक्षमता उत्तीर्ण और काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. प्रेक्षा गृह में केवल सदर प्रखंड के 200 शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. शेष शिक्षकों को उनके प्रखंड में ही कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

आठ महीने से शिक्षक कर रहे थे इंतजार

नियुक्ति पत्र पाने के लिए सक्षमता पास शिक्षक आठ महीने से इंतजार कर रहे थे. अब उनकी इंतजार की घड़िया समाप्त हो गयी है और कल उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी धन्नजय कुमार पासवान ने बताया कि ये वो शिक्षक है जिन्होंने सक्षमता की प्रथम परीक्षा को पास कर लिया है और काउंसलिंग भीक रा चुके है. हालांकि कुछ शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी पेंडिंग है और संदेहास्पद दायरे में है ऐसे में उनकी जांच चल रही है जांच के बाद ही उनके लिए निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे. अब ये शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपने कार्य को बढ़ा सकेंगे.

समय पर पहुंचने का आदेश

जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार कार्यक्रम 10 बजे से है इसलिए जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षागृह में आमंदत्रित किए गये 200 शिक्षकों को समय से पहले पहुंचना होगा. संबंधित कार्यालय के कर्मियों को भी समय पर आने का आदेश जारी किया गया है. ताकि नियुक्ति पत्र का वितरण सुचारू रूप से किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशासनिक कौशल को मजबूत करना है ताकि वे भविष्य में बेहतर ढ़ंग से शिक्षण कार्य कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version