23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : जिले के 3239 शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

Saran News : सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों के चेहरे उस समय खिल उठे जब उन्हें विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों पर समारोह आयोजित कर बुधवार को कुल 3239 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया.

छपरा. सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों के चेहरे उस समय खिल उठे जब उन्हें विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों पर समारोह आयोजित कर बुधवार को कुल 3239 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्य वितरण समारोह भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित हुआ, जहां 200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव उपस्थित थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पर्षद की अध्यक्ष जयमित्रा देवी, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जनक सिंह और सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमन समीर ने किया. प्रारंभ में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पटना में आयोजित वितरण समारोह का लाइव टेलिकास्ट किया गया. मुख्यमंत्री के अभिभाषण के पश्चात विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया. पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना धनंजय पासवान ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर और पुस्तक प्रदान कर किया. स्वागत भाषण डीइओ श्री ठाकुर ने किया. अतिथियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए शिक्षकों को बधाई दी. उन्हें राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि आपके कंधों पर देश का निर्माण टिका है. उन्होंने उनसे ईमानदारी से पठन-पाठन की जिम्मेदारी निभाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें