Loading election data...

Saran News : सिपाही भर्ती के अंतिम चरण की परीक्षा में 3243 हुए शामिल

Saran News : सिपाही भर्ती की अंतिम चरण की परीक्षा बुधवार को जिला मुख्यालय के 10 केद्रों पर संपन्न हुई

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:47 AM

Saran News : छपरा. सिपाही भर्ती की अंतिम चरण की परीक्षा बुधवार को जिला मुख्यालय के 10 केद्रों पर संपन्न हुई. अंतिम चरण की परीक्षा की खास बात यह रही की 47 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से गायब रहे. लोग इसे सरकार और जिला प्रशासन की मुकम्मल तैयारी का असर बता रहे हैं.

हमेशा की तरह बुधवार को भी जिलाधिकारी अमन समीर और सरण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने कई केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया. हालांकि अंतिम चरण की परीक्षा होने के बाद प्रशासन ने थोड़ा रिलैक्स महसूस किया. बुधवार को परीक्षा को लेकर इतनी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी कि नकल करने की सोच रखने वालों की एक न चली.

Saran News : पुलिस पदाधिकारी की नजर सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर थी

परीक्षार्थियों को फ्रिस्किंग समेत कई जांच से होकर गुजरना पड़ा. तब जाकर परीक्षा हॉल में बैठ पाए. पुलिस पदाधिकारी की नजर सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर थी. प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी में था. कहां कितने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित गांधी हाई स्कूल में 408 की जगह 221 उपस्थित हुए और 187 अनुपस्थित रहे.

भगवत विद्यापीठ में 800 की जगह 438 उपस्थित रहे 362 गायब रहे, सरण एकैडमी स्कूल में 456 की जगह 252 उपस्थित रहे 204 गायब रहे, राजेंद्र कॉलेजिएट में परीक्षा केंद्र पर 550 की जगह 284 उपस्थित रहे 266 गायब रहे, जिला स्कूल में में 600 की जगह 305 उपस्थित रहे 295 गायब रहे, छपरा सेंट्रल स्कूल में 1056 की जगह 579 उपस्थित रहे 477 गायब रहे, ब्रज किशोर स्कूल में 600 की जगह 316 उपस्थित रहे 284 गायब रहे और बी सेमिनरी परीक्षा केंद्र पर 416 की जगह 214 उपस्थित रहे और 202 गायब रहे.

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 480 की जगह 263 उपस्थित रहे और 217 अनुपस्थित रहे, इसी तरह राजपूत हाई स्कूल में 678 की जगह 371 उपस्थित रहे और 307 परीक्षार्थी गायब रहे.

सिपाही भर्ती के अंतिम चरण की परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन हेतु बुधवार को सभी केंद्रों के लिए तैनात पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक, जोनल, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी सहित पुलिस बल , प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा निरंतर व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा रहा था. परीक्षा केंद्र के आसपास किसी को फटकने नहीं दिया जा रहा था. वैसे भी केदो के आसपास धारा 144 लागू था.

Saran News in Hindi : click here

Next Article

Exit mobile version