चार किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर डिब्रूगढ़ से अमृतसर जानेवाली ट्रेन की ट्रैक संख्या एस-1 में पुलिस ने छापेमारी कर चार किलो गांजा बुधवार की देर संध्या बरामद किया. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. छापेमारी भगवान बाजार थाने के थानाध्यक्ष धर्मेद्र भारती के नेतृत्व में पुलिस ने की. थानाध्यक्ष ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 2:34 AM
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर डिब्रूगढ़ से अमृतसर जानेवाली ट्रेन की ट्रैक संख्या एस-1 में पुलिस ने छापेमारी कर चार किलो गांजा बुधवार की देर संध्या बरामद किया. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. छापेमारी भगवान बाजार थाने के थानाध्यक्ष धर्मेद्र भारती के नेतृत्व में पुलिस ने की.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी. जब्त गांजा को राजकीय रेल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है. रेल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि फरार तस्कर को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि एक पखवारा पहले भी छपरा जंकशन से डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से 30 किलो गांजे के साथ एक महिला समेत तीन तस्करों को पकड़ा गया था.

Next Article

Exit mobile version