Advertisement
दूसरे दिन 53 निष्कासित 17 परीक्षार्थी हिरासत में
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन विभिन्न केंद्रों पर डीएम दीपक आनंद व अन्य पदाधिकारियों ने नकल के आरोप में 50 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया. वहीं, 17 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार भी किया गया. डीएम दीपक आनंद ने शहर के जिला स्कूल केंद्र पर पांच, सारण एकेडमी में दो, गंगा सिंह कॉलेज में […]
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन विभिन्न केंद्रों पर डीएम दीपक आनंद व अन्य पदाधिकारियों ने नकल के आरोप में 50 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया. वहीं, 17 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार भी किया गया. डीएम दीपक आनंद ने शहर के जिला स्कूल केंद्र पर पांच, सारण एकेडमी में दो, गंगा सिंह कॉलेज में तीन, इंपीरियल स्कूल में सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया.
वहीं, सदर एसडीओ कयूम अंसारी ने भिखारी चौक स्थित श्याम नारायण इश्वर दयाल परीक्षा केंद्र पर पांच, जगलाल राय कॉलेज पर तीन, एएनडी खलपुरा पर सात, डीसीएलआर विनोद कुमार ने बाबू भुनेश्वरी डिग्री कॉलेज पर एक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार ने जगदम कॉलेज केंद्र पर तीन, पारस कौशल डिग्री कॉलेज पर सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया. इसके अलावा मढ़ौरा, अनुमंडल मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर एसडीओ मनीष शर्मा तथा एसडीपीओ लालबाबू यादव ने नौ परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया. इनमें पॉलिटेक्निक केंद्र पर तीन, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज केंद्र पर तीन तथा उच्च विद्यालय मढ़ौरा केंद्र पर तीन नकलची परीक्षार्थी शामिल हैं.
वहीं, सदर एसडीओ कयूम अंसारी ने गुरुवार को भी श्याम नारायण ईश्वर दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से एक वीक्षक को कदाचार रोक पाने में विफलता व संदिग्ध कारगुजारी की स्थिति में हटाया. पूर्व में भी सदर एसडीओ ने बुधवार को दो केंद्रों के वीक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से हटाया था.
वज्रगृह पर देर शाम तक जमा होती रहीं उत्तर पुस्तिकाएं: इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए शहर के जिला स्कूल परिसर में बनाये गये वज्र गृह पर देर शाम तक विभिन्न गश्ती दल दंडाधिकारियों द्वारा अपने-अपने केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जा रही थीं. इसी प्रकार मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल में भी बनाये गये वज्र गृहों पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement