विद्युत प्रवाहित तार पर गिरा रेलवे ढाला

घटना के बाद सोनपुर-छपरा रेल खंड पर लगभग दो घंटे तक बाधित रहा रेल परिचालन पटना-छपरा के एनएच 19 पर दो घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री दिघवारा : सोनपुर-छपरा रेल खंड के मध्य दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला पर शनिवार की सुबह ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:12 AM
घटना के बाद सोनपुर-छपरा रेल खंड पर लगभग दो घंटे तक बाधित रहा रेल परिचालन
पटना-छपरा के एनएच 19 पर दो घंटों तक जाम में
फंसे रहे यात्री
दिघवारा : सोनपुर-छपरा रेल खंड के मध्य दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला पर शनिवार की सुबह ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गनीमत रही कि रेलवे ढाले में प्रयुक्त होनेवाला लोहे का रॉड रेल विद्युत का प्रवाहित 25 हजार वोल्ट के तार पर जब गिरा, तभी विद्युत की सप्लाइ बाधित हो गयी और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
वहीं रेलवे ढाले के तार पर गिर जाने के कारण अफरा-तफरी मच गयी एवं घटना के बाद लगभग दो घंटे तक सोनपुर-छपरा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं छपरा-पटना राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 19 पर भी वाहन नहीं चल सके.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 1025 बजे दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाले को ट्रेन पास करवाने के लिए गेट मैन द्वारा बंद करवाया जा रहा था, तभी छपरा से पटना की ओर जा रहा एक ट्रक नियम के विपरीत ढाले में घुस गया. वहीं गेटमैन द्वारा गिराया जा रहा ढाला ट्रक में फंस कर 25 हजार वोल्ट के तार पर जाकर गिर पड़ा.
उसको लेकर अफरा-तफरी मच गयी. उधर रेलवे ढाले के तार पर गिर जाने के बाद त्वरित पहल कर विद्युत की सप्लाइ बंद करवायी गयी, जिससे डाउन दिशा से आ रही एक ट्रेन सैदपुर गांव के सामने फेल हो गयी. बाद में दिन के लगभग 12 बजे सोनपुर से ओवरहेड इंजीनियर कार पर सवार दर्जनों रेलकर्मी दिघवारा पहुंचे तथा तार पर गिरे लोहे को हटा कर विद्युत तार की मरम्मत की तब जाकर दिन के साढ़े 12 बजे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका. वहीं रेलकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत कर टूटे ढाले की मरम्मत की गयी, तब जाकर सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.

Next Article

Exit mobile version