टीआरइ-3 परीक्षा के दूसरे दिन 34 फीसदी अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
शिक्षक बहाली प्रक्रिया के तहत टीआरइ 0.3 की पुनर्परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को जिले के 16 केंद्रो पर परीक्षा हुई. परीक्षा बिल्कुल शांतिपूर्ण, स्वच्छ और हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई.
छपरा. शिक्षक बहाली प्रक्रिया के तहत टीआरइ 0.3 की पुनर्परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को जिले के 16 केंद्रो पर परीक्षा हुई. परीक्षा बिल्कुल शांतिपूर्ण, स्वच्छ और हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. लेकिन दूसरे दिन की परीक्षा में पहले दिन की अपेक्षा एक फीसदी अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल परीक्षार्थियों में से 34 फ़ीसदी परीक्षार्थी परीक्षा से गायब रहे. एक हाल में काफी गैप पर एक-एक परीक्षार्थी परीक्षा देते देखे गये.
सारण में कल भी परीक्षा
शनिवार यानी 20 जुलाई की परीक्षा में 7509 परीक्षार्थियों को 16 सेंटर पर परीक्षा देना था जिन में 2486 परीक्षार्थी गायब मिले.प्रतिशत में यह आंकड़ा 34 फ़ीसदी होता है. आगे भी परीक्षा है और परीक्षार्थी छपरा पहुंच चुके हैं. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार के अनुसार 21 जुलाई की परीक्षा के लिये 14 एवं 22 जुलाई की परीक्षा के लिये 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 21 जुलाई को यह परीक्षा एक पाली में मध्याह्न 12.00 बजे से 02.30 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी तथा 22 जुलाई को एक पाली में पूर्वाह्न 9.30 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक आयोजित होगी.
बाल मनोविज्ञान के प्रश्नों ने किया परेशानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है