profilePicture

बोलेरो से मजदूर को लगी टक्कर, विरोध में जाम

छपरा (कोर्ट) : छपरा–बनियापुर राष्ट्रीय उच्च पथ पर सोमवार की सुबह तेजी गति से आ रही बोलेरो ने एक मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी को ग्रामीणों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. दुर्घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 2:19 AM

छपरा (कोर्ट) : छपराबनियापुर राष्ट्रीय उच्च पथ पर सोमवार की सुबह तेजी गति से रही बोलेरो ने एक मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

जख्मी को ग्रामीणों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और घंटों सड़क को जाम कर दिया.

सूचना मिलने पर मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र ने बताया घटना थाना क्षेत्र के नैनी गांव में सोमवार की सुबह नौ बजे उस समय हुई, जब नैनी गांव निवासी रीचा राम का 25 वर्षीय पुत्र विगन राम मजदूरी करने के लिए पैदल ही सड़क से जा रहा था कि बनियापुर की ओर से रही अनियंत्रित बोलेरो ने विगन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

इधर, टक्कर मारने के उपरांत बोलेरो संख्या जेएच-1713-8112 के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों ने बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया है और उसके चालक बनियापुर थाना क्षेत्र के चौरवां निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह को उनके हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा काफी समझानेबुझाने के उपरांत ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ से जाम हटाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका. जख्मी बिगन की हालत काफी नाजुक बतायी जाती है.

dhi";mso-no-proof: no’> जायेगी.

Next Article

Exit mobile version