टैक्स भुगतान में मिली अनियमितता
छपरा (सारण) : आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त एसए विश्वास के नेतृत्व में स्वर्ण आभूषण व्यवसायी तथा नेत्र रोग चिकित्सक के यहां की गयी छापेमारी में कर भुगतान में व्यापक अनियमितता पायी गयी. दोनों से 70 लाख रुपये अतिरिक्त टैक्स की वसूली की है. आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी में पाया कि शहर के […]
छपरा (सारण) : आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त एसए विश्वास के नेतृत्व में स्वर्ण आभूषण व्यवसायी तथा नेत्र रोग चिकित्सक के यहां की गयी छापेमारी में कर भुगतान में व्यापक अनियमितता पायी गयी. दोनों से 70 लाख रुपये अतिरिक्त टैक्स की वसूली की है.
आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी में पाया कि शहर के भरत मिलाप चौक स्थित चिकित्सक एसके पांडेय के द्वारा आय से काफी कम टैक्स दिया जा रहा है. डॉ पांडेय द्वारा प्रतिवर्ष करीब पांच लाख रुपये का आयकर जमा किया जाता था, लेकिन टीम को छापेमारी में उन पर 50 लाख रुपये के अतिरिक्त टैक्स लगाने के साक्ष्य मिले. इसके आधार पर 50 लाख के टैक्स की वसूली तत्काल की गयी. इसी तरह नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनार पट्टी स्थित ब्याहुत आभूषण के स्टॉक तथा स्टॉक रजिस्टर में लगभग 50 लाख के अंतर पाया गया.
स्टॉक रजिस्टर में एक करोड़ के आभूषण होने की बात दर्ज थी. जबकि स्टॉक में एक करोड़, 50 लाख के आभूषण पाये गये. इस पर लगभग 20 लाख रुपये अतिरिक्त टैक्स वसूला गया. आयकर अधिकारियों की छापेमारी से स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों तथा चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसी संभावना है कि शहर के दर्जनों व्यवसायियों, चिकित्सकों तथा ठेकेदारों पर आयकर की नजर है, जिनके यहां कभी छापेमारी हो सकती है. आयकर की चोरी करने वालों की नामी-बेनामी संपत्ति को पता लगाया जा रहा है और इसकी जांच कर शिकंजा कसा जायेगा.
कागजात को टीम ने किया जब्त
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एसके पांडेय और स्वर्ण आभूषण व्यवसायी के आय से जुड़े कागजात को जब्त कर लिया गया है, जिसकी जांच के लिए आयकर कार्यालय ले जाया गया है. मंगलवार को दोनों स्थानों पर चली करीब 10 घंटे की छापेमारी में टीम के सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर गहन जांच-पड़ताल की. जांच में पाया गया कि आय के अनुरूप आयकर का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
कई वर्षो के बाद पड़ा छापा
शहर में आयकर विभाग की टीम ने कई वर्षो बाद छापेमारी की. छापेमारी से शहर में हड़कंप है. साहेबगंज सोनार पट्टी में जब छापेमारी शुरू हुई, तभी कई दुकानें फटाफट बंद हो गयीं. बुधवार को दूसरे दिन भी अधिकतर दुकानें बंद रहीं. आयकर विभाग की कार्रवाई से आयकर चोरों में हड़कंप मचा हुआ है.