49 के खिलाफ प्राथमिकी

छपरा (सदर) : बार-बार पत्रचार के बावजूद वित्तीय वर्ष 12-13 एवं 13-14 में धान अधिप्राप्ति के लिए कैश क्रेडिट के रूप में प्राप्त किये गये रुपये वापस नहीं करनेवाली 49 पैक्स के पूर्व या वर्तमान अध्यक्षों के विरुद्ध विभागीय निर्देश के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 4:17 AM
छपरा (सदर) : बार-बार पत्रचार के बावजूद वित्तीय वर्ष 12-13 एवं 13-14 में धान अधिप्राप्ति के लिए कैश क्रेडिट के रूप में प्राप्त किये गये रुपये वापस नहीं करनेवाली 49 पैक्स के पूर्व या वर्तमान अध्यक्षों के विरुद्ध विभागीय निर्देश के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज
करने का निर्देश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक रामानुज प्रसाद को दिया है. इन पैक्स अध्यक्षों में वित्तीय वर्ष 12-13 के 32 तथा 13-14 के 17 पूर्व या वर्तमान अध्यक्ष शामिल हैं. इन पैक्स में वित्तीय वर्ष 12-13 एवं 13-14 में राशि लेनेवाली पैक्स में छपरा सदर की भैरोपुर निजामत पैक्स, मढ़ौरा की तेजपुरवा, बहुआरा पट्टी, अगहरा, मोथहा नराव, परसा की बलिगांव, अन्याय, भेल्दी, बहरमारर, शोभेपुर, इसुआपुर की सहवां, सोनपुर की शाहपुर दियारा, गोविंद चक, शिकारपुर पैक्स शामिल हैं.
मांझी की बरेजा, मांझी पश्चिमी की मोहम्मदपुर, गोबरही, जैतपुर बलेशरा, दरियापुर की बिसाही, सैदपुर, पोझी, खजाैली, बजहियां, बेला, मशरक की दुगरैली, कवलपुरा, तरैया की चंचलिया, सरेया रत्नाकर, तरैया, पानापुर की बेलौर, बकवा, एकमा की भरहोपुर, परसा उत्तरी, गड़खा की मुकिंदपुर, मिर्जापुर, मिठेपुर, गड़खा, फेरूसा, जलालपुर के कोपा, अशोक नगर, कुमना, नगरा की कादीपुर, तुजारजपुर, अमनौर की कोरेया कटसा, ढोरलाही, अभिमान पंचायतें शामिल हैं.
डीसीओ डॉ एएच वर्क के अनुसार, दो मार्च को इस संबंध में पत्रचार कर निर्देश दिया गया है. उधर, जिला प्रबंधक स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक रामानुज प्रसाद के अनुसार विभागीय आदेश मिल चुका है. शीघ्र ही लगभग 3.50 करोड़ बकाये का भुगतान नहीं करनेवाले इन पूर्व या वर्तमान अध्यक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version